ग्रामीण युवाओं के अफसर बनने की राह होगी आसान, योगी सरकार इन 11,350 ग्राम पंचायतों में खोलेगी डिजिटल लाइब्रेरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण युवाओं को आधुनिक शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर देने के लिए योगी सरकार ने एक अहम और दूरदर्शी कदम उठाया है। सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के पहले चरण में 11,350 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा रही हैं। इस पहल से गांवों के छात्र अब उच्चस्तरीय पढ़ाई और सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहरों पर निर्भर नहीं रहेंगे।
प्रदेश सरकार की योजना के तहत हर डिजिटल लाइब्रेरी पर लगभग 4 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 2 लाख रुपये की किताबों की व्यवस्था होगी। जबकि 1.30 लाख रुपये के आईटी इक्यूपमेंट और 70 हजार रुपये के आधुनिक फर्नीचर लिए जाएंगे। लाइब्रेरी में ई-बुक्स, वीडियो लेक्चर, ऑडियो कंटेंट, क्विज और करीब 20 हजार डिजिटल शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध रहेगी।
इस संबंध में पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधरेगा और युवा रोजगार व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अधिक सक्षम बन सकेंगे। डिजिटल लाइब्रेरी का प्रबंधन ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा किया जाएगा। जबकि इसकी नियमित देखरेख के लिए सहायक अधिकारी तैनात रहेंगे।
योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 35 जिलों में पुस्तकों का चयन कार्य पूरा कर लिया गया है। राजधानी लखनऊ सहित इन जिलों की ग्राम पंचायतों में जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन शुरू हो जाएगा। सरकार का मानना है कि यह पहल विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में ग्रामीण प्रतिभाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का मजबूत माध्यम बनेगी।

वहीं जिन जिलों में लाइब्रेरी खोलने की तैयारी है, उसमें अमरोहा, आजमगढ़, बांदा, बलिया, बागपत, बदायूं, बरेली, बिजनौर, चित्रकूट, एटा, फतेहपुर और फर्रुखाबाद जिला शामिल है। साथ ही फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज, कौशाम्बी, कासगंज, लखनऊ, मऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, सम्भल, शामली, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर और सीतापुर जिले में भी खोली जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More