AP धिल्लों कॉन्सर्ट में चोरी करने वाला गैंग क्राइम ब्रांच ने दबोचा,, 40 फोन बरामद

गाजियाबाद भागकर फोन बेचते थे चोर, एल्यूमिनियम फॉयल में लपेटकर ‘Find My iPhone’ को देते थे चकमा

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर AP धिल्लों के दिल्ली कॉन्सर्ट में सैकड़ों लोगों की जेब काटने वाला खतरनाक अंतरराज्यीय गैंग आखिरकार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। 48 घंटे की लगातार मशक्कत और तकनीकी निगरानी के बाद क्राइम ब्रांच ने गैंग के सरगना समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 40 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें नया-नया लॉन्च हुआ iPhone 17 Pro Max, iPhone 16 सीरीज, चार Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy Z Fold-6 समेत वनप्लस, वीवो और ओप्पो के महंगे मॉडल शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर को IGI स्टेडियम में हुए AP धिल्लों के कॉन्सर्ट में यह गैंग सक्रिय था। भीड़ का फायदा उठाकर दर्जनों लोगों के महंगे फोन चुराए गए। चोरी के तुरंत बाद आरोपियों ने सभी iPhone को एल्यूमिनियम फॉयल में लपेट दिया था, ताकि ‘Find My iPhone’ से लोकेशन ट्रेस न हो सके। इसके बाद फोन को कुछ ही घंटों में गाजियाबाद ले जाकर ग्रे मार्केट में आधे दाम पर बेच दिया जाता था।

इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम को 8 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि गैंग के सदस्य दिल्ली आएंगे। टीम ने तकनीकी सर्विलांस शुरू किया। आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे, लेकिन 9 दिसंबर की रात यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के पास वजीराबाद रोड पर एक ग्रे मारुति इग्निस कार को घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी सलमान (35) (सरगना), इमरान (28), शाहरुख (32) और वसीम (25) के रूप में हुई हैं।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सरगना सलमान ने कबूल किया कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए उसने यह गैंग बनाई। ये लोग खास तौर पर बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और शराब ठेकों के बाहर शिकार करते थे। पुलिस ने अब तक चार चोरी के केस (प्रशांत विहार, शाहबाद डेयरी और IP एस्टेट थाना) से इन फोनों को जोड़ा है। बाकी फोनों की पहचान जारी है। सरगना सलमान और शाहरुख पहले भी कई बार जेबकतरे व चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ जीटीबी एन्क्लेव, कश्मीरी गेट मेट्रो, शास्त्री पार्क मेट्रो समेत कई थानों में केस दर्ज हैं। जल्द ही बाकी साथियों को भी पकड़ा जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More