नॉर्दर्न रेंज में गैंगस्टर्स पर पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, 16 खूंखार गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ थार-स्कॉर्पियो जब्त

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की नॉर्दर्न रेंज ने एक रात में गैंगवार की कमर तोड़ दी। जॉइंट सीपी विजय सिंह के नेतृत्व में तीन जिलों – आउटर नॉर्थ, रोहिणी और नॉर्थ-वेस्ट की 848 पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने दिल्ली-हरियाणा में 152 ठिकानों पर एक साथ धावा बोला। मेगा ऑपरेशन में गोगी गैंग के 8, तिल्लू ताजपुरिया गैंग के 5 और काला जठेड़ी समेत अन्य गैंगों के कुल 16 कुख्यात गैंगस्टर धर लिए गए। पुलिस ने दो बुलेटप्रूफ गाड़ियां – एक महिंद्रा थार और एक स्कॉर्पियो-एन – जब्त कीं, जो गैंगस्टरों की जान बचाने के लिए इस्तेमाल होती थीं।

जॉइंट सीपी नॉर्दर्न रेंज विजय सिंह ने बताया कि स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र यादव के दिशा-निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। पिछले दिनों गैंगवार और स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए 20 सितंबर के बाद भी जिन अपराधियों की तलाश थी, उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। ऑपरेशन में आउटर नॉर्थ से 400, रोहिणी से 210 और नॉर्थ-वेस्ट से 238 जवान शामिल हुए।

रोहिणी में फिल्मी स्टाइल चेज

ऑपरेशन का सबसे रोमांचक वाकया रोहिणी में हुआ। गोगी गैंग का खूंखार सरगना सुमित उर्फ फिम्मी बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो-एन से भाग निकला। पुलिस ने दो प्राइवेट गाड़ियों से उसका पीछा किया। सेक्टर-11 से सेक्टर-16 रोहिणी तक हाई-स्पीड चेज चला। आखिरकार फिम्मी गाड़ी छोड़कर पैदल फरार हो गया, लेकिन उसकी बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो-एन पुलिस के हाथ लग गई।

नेपाल तक फैला स्नैचिंग का नेटवर्क बेनकाब

नॉर्थ-वेस्ट जिले की अशोक विहार पुलिस ने तीन शातिर स्नैचर गिरफ्तार किए। इनके पास से 103 चोरी के स्मार्टफोन बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये फोन नेपाल भेजे जाते थे, जहां IMEI बदलकर दोबारा बेचे जाते थे। आरोपी कमजोर पैटर्न लॉक (सीधी लाइन, L, Z, 1234) तोड़कर यूपीआई से पैसे उड़ाते थे। मुख्य आरोपी किशन उर्फ गोलू (21 मुकदमे), मोहित उर्फ बादशाह (15 मुकदमे) और रोहित को पकड़ा गया।

हथियारों का जखीरा बरामद

पुलिस ने कुल 18 पिस्तौल/देशी कट्टे, 43 जिंदा कारतूस, 5 बटन चाकू, 2 वायरलेस सेट, 3 मोटरसाइकिल, 2 कारें और 10.09 लाख रुपये नकद बरामद किए। मॉडल टाउन पुलिस ने एक साथ 5 सोफिस्टिकेटेड पिस्तौलें पकड़ीं। कुल 16 आर्म्स एक्ट, 2 एनडीपीएस और 2 एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज किए गए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More