गौ अमृत-नामदेव के नाम पर बेच रहा था जहरीला घी, अलीपुर में नकली देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1500 लीटर घी और 55 लीटर केमिकल बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने त्योहारों से ठीक पहले लोगों के किचन में जहर पहुँचने से बचा लिया। आउटर नॉर्थ जिले की DIU टीम ने अलीपुर के खेड़ा कलां में छापेमारी कर नकली देसी घी की सबसे बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री से 1500 लीटर तैयार पैक्ड नकली देसी घी और 55 लीटर घी का फ्लेवर देने वाला खतरनाक केमिकल एसेंस बरामद किया गया। ये जहरीला घी दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी सप्लाई होने वाला था।

आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी हरीश्वर स्वामी ने बताया कि 2 दिसंबर को एसीपी DIU नरेंद्र खत्री को गुप्त सूचना मिली कि लाल डोरा, खेड़ा कलां पर बंसल एग्रो फूड इंडस्ट्रीज नाम की फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली देसी घी तैयार किया जा रहा है। सूचना को तुरंत विकसित कर FSSI अधिकारियों को शामिल किया गया। एसीपी नरेंद्र खत्री के नेतृत्व में टीम ने फैक्ट्री पर धावा बोला। वहाँ मौजूद संत नगर, बुराड़ी निवासी फैक्ट्री मालिक ज्ञानेंद्र सिंह (55 वर्ष) को पकड़ लिया गया।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में ज्ञानेंद्र ने कबूल किया कि वह 1995 से नकली देसी घी का धंधा कर रहा है और 2014 से इस फैक्ट्री में काम चला रहा था। वह वनस्पति घी में केमिकल एसेंस मिलाकर मशहूर ब्रांड्स NTC ERTH वेदिक देसी घी, गौ अमृत, नामदेव देसी घी, NTC सरस गोल्ड और NS नादान सरस के नाम से पैकिंग कर बाजार में उतारता था। FSSI अधिकारियों ने मौके से सैंपल लिए। अलीपुर थाने में धारा 274/275 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर ज्ञानेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नेटवर्क दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक फैला हुआ था। कई बड़े सप्लायर्स के नाम सामने आ सकते हैं। पूरी टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More