रात में जांघ में घोंपा चाकू, मोबाइल लूटकर फरार; स्प्लेंडर -चाकू और लूटा मोबाइल समेत गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर दिनदहाड़े अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर दिखे। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12:15 बजे मुकुंदपुर की गली नंबर-2 में घर लौट रहे अखिलेश को स्प्लेंडर बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया। एक बदमाश ने बिना कुछ कहे-सुने उससे रियलमी मोबाइल मांगा। मना करते ही उसने तुरंत चाकू निकाला और अखिलेश की बाईं जांघ में घोंप दिया। चीख सुनकर मोहल्ले वाले बाहर निकले, लेकिन तब तक लुटेरे बाइक पर रफा-दफा हो चुके थे। घायल अखिलेश को भाई मुकेश तुरंत बीजेआरएम अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया।

मामला इतना गंभीर था कि आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरीश्वर स्वामी ने तुरंत स्पेशल टीम गठित कर दी। इंस्पेक्टर एसएस यादव के नेतृत्व में SI दीपक, हेड कांस्टेबल जयदीप, अरुण, भीम, टीनू, गजराज, सतेंद्र और कांस्टेबल रविंदर की टीम में शामिल हुए। एसीपी स्वरूप नगर विजय कुमार वत्स की निगरानी में टीम ने रातभर सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले, लोकल व तकनीकी खुफिया जानकारी जुटाई और महज कुछ घंटों में ही पूरा केस सुलझा लिया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी भलस्वा डेयरी निवासी समीर (19) को गिरफ्तार कर लिया। समीर पहले भी दो मोबाइल छीनने और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। उसका 17 साल का नाबालिग साथी भी पकड़ा गया। दोनों से वारदात में इस्तेमाल चाकू, लूटा गया रियलमी मोबाइल और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। तीसरा आरोपी अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार समीर और उसके साथी भलस्वा-मुकुंदपुर इलाके में लगातार छीनाझपटी और चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More