पेरिस की नौकरी का लालच, 6-12 लाख ठगे: पुलिस ने फर्जी वीजा गिरोह का किया भंडाफोड़, तमिलनाडु का मुख्य एजेंट धराया

नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने पेरिस जाने के लिए फर्जी फ्रेंच डी-टाइप वीजा लगवाकर विदेश भागने की फिराक में घूम रहे तीन भारतीय यात्रियों को दबोचा और तमिलनाडु के नमक्कल जिले में छिपे मुख्य एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने बड़े अंतरराज्यीय फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार एजेंट ने कबूल किया कि उसने अब तक कम से कम 16 नौजवानों को वेयरहाउस की नौकरी का लालच देकर फर्जी वीजा लगवाया और 6 से 12 लाख रुपये तक वसूले।

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 28 अक्टूबर को टर्मिनल-3 के डिपार्चर इमीग्रेशन काउंटर पर तीन यात्री पेरिस जाने के लिए पहुंचे थे। पासपोर्ट चेक करने पर उनके फ्रेंच डी-टाइप वीजा फर्जी निकले। सुरक्षा फीचर्स गायब थे। तीनों को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट थाने में बीएनएस और पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि नमक्कल निवासी नवीराज सुब्रमण्यम (23) ने अपने भाई के माध्यम से 6 लाख रुपये देकर फर्जी वीजा लगवाया था, जबकि तिरुचिरापल्ली के मोहन गांधी एलांगोवन (38) और नमक्कल के प्रभाकरण सेंथिलकुमार (28) ने नमक्कल के ही एक एजेंट को 12-12 लाख रुपये दिए थे।

एसएचओ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजय पंघाल व एचसी सुबे राम की टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी और लोकल मुखबिरों की मदद से टीम तमिलनाडु के नमक्कल पहुंची और मुख्य एजेंट वी. कन्नन (55) पुत्र वदमलई, निवासी नंजई अडियार को धर दबोचा। गिरफ्तार एजेंट ने खुलासा किया कि वह परमाथी में सरकारी आईटीआई चलाता है और वेलुर में “वेट्री ओवरसीज” नाम से विदेशी शिक्षा कंसल्टेंसी भी चलाता है। मदुरै के साथी एजेंट सथिक सैयद उर्फ अब्दुल हकीम के साथ मिलकर उसने कम से कम 16 नौजवानों को पेरिस में वेयरहाउस की नौकरी का लालच दिया। इंटरव्यू के नाम पर पैसे लिए और फर्जी वीजा लगा दिए। कुछ पैसे बैंक ट्रांसफर से लिए, कुछ नकद। सह-आरोपी सथिक सैयद की तलाश जारी है।

डीसीपी ने बताया कि नवंबर महीने में ही आईजीआई पुलिस ने फर्जी वीजा-पासपोर्ट के 26 मामले सुलझाए हैं, जिनमें 6 बड़े एजेंट समेत कुल 26 आरोपी पकड़े गए। इसके अलावा एयरपोर्ट पर दलाली करने वाले 28 टाउट भी गिरफ्तार किए गए हैं। फर्जी वीजा रैकेट के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More