कमला मार्केट थाना पुलिस ने दो लूट की वारदातें सुलझाई, तीन बदमाश पकड़े, लूटा माल-चाकू बरामद

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली की कमला मार्केट थाना पुलिस ने दो अलग-अलग लूट की वारदातों को महज कुछ घंटों में सुलझाकर अपराधियों के होश उड़ा दिए हैं। पहली वारदात में एक बालिग और एक किशोर अपराधी को पकड़ा गया, जबकि दूसरी वारदात में उत्तर प्रदेश के दो शातिर बदमाशों को रंगे हाथों दबोचा गया। दोनों मामलों में लूटा हुआ पर्स, आधार कार्ड, नकदी और अपराध में इस्तेमाल चाकू तक बरामद कर लिया गया।

एडिशनल डीसीपी रिषि कुमार ने बताया कि पहली वारदात 27 नवंबर की रात करीब 10 बजे पुलिस भवन के पास आसिफ अली रोड पर हुई। आंध्र प्रदेश से दिल्ली आए एक व्यक्ति का भाई पुलिस भवन के पास निर्माण स्थल पर मजदूरी करता है। खाना लाने गए शख्स को तीन बदमाशों ने घेर लिया और पर्स में रखे 400 रुपये व उसके भाई का आधार कार्ड लूट लिया। शिकायत पर कमला मार्केट थाने में एफआईआर दर्ज हुई।

एसएचओ की अगुवाई में टीम ने सीसीटीवी खंगाले और मुखबिरों को एक्टिव किया। 29 नवंबर को आसिफ अली रोड पर ट्रैप लगाकर दोनों आरोपी पकड़े गए। इनमें एक 20 साल का मोहम्मद अदनान (निवासी तुर्कमान गेट) है, जिसके खिलाफ चांदनी महल थाने में चोरी का पुराना केस दर्ज है। दूसरा नाबालिग अपराधी है। अदनान के पास से लूटा हुआ पर्स और आधार कार्ड बरामद हुआ।

दूसरी वारदात 29 नवंबर की है। आंध्र प्रदेश से दिल्ली आए एक यात्री को अजमेरी गेट पर ऑटो का इंतजार करते देख दो बदमाशों ने उसे एसएन मार्ग की दुकान नंबर 54 में ले जाकर चाकू दिखाया और पर्स में रखे 5000 रुपये व आधार कार्ड लूट लिया। शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि एएसआई बृजेंद्र, एचसी राम कुमार और एचसी रोहित की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूट ट्रेस किया और मुखबिरी से दोनों बदमाशों को अजमेरी गेट से ही दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आगरा (यूपी) निवासी पंकज (28) और गोरखपुर (यूपी) निवासी राजन तिवारी (32) के रूप में हुई। पंकज के पास से 1000 रुपये और पीड़ित का आधार कार्ड, जबकि राजन तिवारी के पास से 1500 रुपये और लूट में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ। पंकज पर पहले भी आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More