झगड़ा सुलझाने आए दोस्त ने माथे पर गोली मारकर उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर खूनी खेल खेला गया। शाहदरा के नवीन शाहदरा इलाके में शुक्रवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब पैचअप करने की बात कहकर आए दो दोस्तों में से एक ने दूसरे के सिर में तमंचे से गोली ठोंक दी। मौके पर ही दम तोड़ने वाला मृतक कोई और नहीं, इलाके का कुख्यात बदमाश गगन (27) था, जिसका नाम पुलिस रिकॉर्ड में कई आपराधिक मामलों में दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक घटना 28 नवंबर की रात करीब 11:09 बजे वी-ब्लॉक स्थित छोटू हलवाई की दुकान के बाहर हुई। गगन दुकान के बाहर खड़ा था, तभी बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। पीछे बैठे शख्स ने ताबड़तोड़ एक गोली गगन के दाहिने कनपटी पर दाग दी। गोली लगते ही गगन जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर दोनों फरार हो गए।

आनन-फानन में मौके पर पहुंची शाहदरा पुलिस ने गगन को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया और वारदात में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। दूसरे आरोपी की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले गगन का इन दोनों आरोपियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पैचअप करने के लिए ही शुक्रवार रात गगन छोटू हलवाई की दुकान के बाहर पहुंचा था, लेकिन दोस्ती की आड़ में मौत ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More