मदनपुर खादर में कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, मौत के बाद FIR दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में, आरोपी नरेश के खिलाफ धारा 325 BNS में मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज की JJ कॉलोनी मदनपुर खादर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। 21 नवंबर की शाम एक सामुदायिक काले कुत्ते को इलाके के ही रहने वाले नरेश और उसके एक साथी ने लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। हैरानी की बात यह कि कुत्ता जब जमीन पर गिरकर तड़पने लगा तब भी उस पर हमले जारी रखे। पूरी घटना का वीडियो इलाके के लोगों ने बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घायल कुत्ते को पशु प्रेमियों ने बड़ी मुश्किल से बचाया। रेस्क्यू के दौरान आरोपी नरेश ने कथित तौर पर बाधा भी डाली। कुत्ते को तुरंत चित्तरंजन पार्क स्थित स्टार वेट्स क्लीनिक ले जाया गया, जहाँ उसका नाम ‘जॉली’ रखा गया। हालत गंभीर होने पर उसे गुरुग्राम के SJS पेट केयर में शिफ्ट किया गया, लेकिन पांच दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 26 नवंबर को जॉली ने दम तोड़ दिया। फिलहाल उसका शव गुरुग्राम में फ्रीजर में रखा गया है।

वीडियो वायरल होने और पशु प्रेमी उषा वर्मा द्वारा कलिंदी कुंज थाने में लिखित शिकायत देने के बाद आखिरकार 28 नवंबर की रात को पुलिस हरकत में आई। थाना कलिंदी कुंज में भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायत में Prevention of Cruelty to Animals Act-1960 की धारा 11 की मांग भी की गई थी, लेकिन अभी सिर्फ BNS की धारा ही लगाई गई है।

पशु प्रेमियों का कहना है कि आरोपी नरेश का पालतू कुत्ता अक्सर बिना मुँहबंदी के खुला घूमता है और इलाके के सामुदायिक कुत्तों से झगड़ा करता रहता है। उसी दिन भी झगड़े के बाद नरेश ने गुस्से में आकर यह बर्बर कृत्य किया। स्थानीय ने बताया कि आरोपी का व्यवहार पहले से ही आक्रामक रहता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More