वेस्ट दिल्ली में ऑपरेशन कवच 11.0 ने मचाया तहलका: 159 छापे, 627 हिरासत में ,166 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के वेस्ट जिले ने अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन कवच 11.0 को धमाकेदार तरीके से अंजाम दिया। 24 नवंबर 2025 शाम 6 बजे से 25 नवंबर शाम 6 बजे तक चले 24 घंटे के इस विशेष अभियान में सभी 12 थानों, स्पेशल स्टाफ, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड, AATS और टेक्निकल सर्विलांस यूनिट की 71 टीमों ने मिलकर 159 खुफिया छापे मारे, 627 संदिग्धों को हिरासत में लिया और कुल 166 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

डीसीपी वेस्ट शरद भास्कर दाराडे के निर्देशन में चले इस अभियान में 4.171 किलो गांजा, 11 ग्राम स्मैक, 2,784 चौथाई अवैध शराब, 15 चाकू, एक स्कूटी-एक मोटरसाइकिल, 12,800 रुपये जुआ राशि और 48,250 रुपये कोटपा चालान की राशि जब्त की गई। इसके अलावा 4 ऑटो लिफ्टर पकड़े गए और 5 चोरी के वाहन बरामद किए गए।

अभियान में एनडीपीएस के 3, एक्साइज एक्ट के 28, आर्म्स एक्ट के 15 और जुआ एक्ट के 7 मामले दर्ज हुए। प्रिवेंटिव कार्रवाई में 69 वाहन जब्त किए गए, 276 कोटपा चालान काटे गए और 174 बदचलन व हिस्ट्रीशीटरों की जांच की गई। डीसीपी ने कहा कि यह अभियान अपराधियों में दहशत पैदा करने और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा जगाने में पूरी तरह सफल रहा। वेस्ट दिल्ली पुलिस भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाती रहेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More