ऑपरेशन कवच 11.0 का कमाल: 500 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार, हथियार-ड्रग्स सहित लाखों का माल जब्त

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के साउथ-ईस्ट जिले ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करते हुए ऑपरेशन कवच 11.0 का सफल संचालन किया। 24 नवंबर शाम 6 बजे शुरू हुए 24 घंटे के इस विशेष अभियान में 500 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 7 देसी कट्टे, 10 जिंदा कारतूस, 12 चाकू, 2.034 किलो चरस, 1830 ग्राम गांजा, 121 बोतलें व 8601 चौथाई अवैध शराब और 69,890 रुपये जुआ राशि जब्त की गई। इसके अलावा 3 उद्घोषित अपराधी और एक ऑटो लिफ्टर सहित 2 चोरी की कारें बरामद हुईं।

डीसीपी साउथ-ईस्ट डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि अपराध रोकने, जनसुरक्षा मजबूत करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 137 संवेदनशील स्थानों पर 81 विशेष टीमें तैनात की गईं। चेकपॉइंट्स पर वाहनों की सघन जांच, हॉटस्पॉट इलाकों में संदिग्धों की तलाश, बाजारों-पब्लिक प्लेस में गश्त, वांछित अपराधियों पर कार्रवाई और स्थानीय निवासियों-दुकानदारों के साथ जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे।

डीसीपी ने बताया कि अभियान में 5 एनडीपीएस मामलों में 5 गिरफ्तारियां हुईं, जिसमें 2.034 किलो चरस व 1830 ग्राम गांजा जब्त। दिल्ली एक्साइज एक्ट के 26 मामलों में 26 अपराधी पकड़े गए, साथ ही 121 बोतलें व 8601 चौथाई अवैध शराब बरामद। आर्म्स एक्ट के 19 केसों में 19 लोग (एक CCL सहित) गिरफ्तार, 7 देसी कट्टे, 10 जिंदा राउंड व 12 चाकू जब्त। जुआ एक्ट के 18 मामलों में 38 गिरफ्तार, 69,890 रुपये बरामद। 3 PO और एक ऑटो लिफ्टर के साथ 2 चोरी की कारें पकड़ी गईं।

प्रिवेंटिव एक्शन में 212 वाहन धारा 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त, 121 लोग धारा 126/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार, 215 लोग 40 ए एंड बी दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत पकड़े गए। 172 को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया, 1075 को धारा 65 डीपी एक्ट के तहत हिरासत में, 201 बदचलन व हिस्ट्रीशीटरों की जांच, 269 कोटपा चालान व 74 अन्य कार्रवाई की गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More