एटीएम में मदद के नाम पर झांसा देकर कार्ड बदलने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 49 एटीएम कार्ड बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के हर्ष विहार थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड स्वैपिंग के जरिए ठगी करने वाले दो खतरनाक शातिरों को धर-दबोचा हैं। गिरफ्तार आरोपी सलमान (28) पुत्र नसरुद्दीन और राशिद अली उर्फ काला (29) पुत्र उमरदीन, दोनों लोनी के रहने वाले हैं। आरोपियों ने 22 नवंबर को 56 वर्षीय बुजुर्ग राधेश्याम से एटीएम में झांसा देकर उनका कार्ड बदल लिया और खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने न सिर्फ ठगी का पूरा पैसा बरामद कर लिया, बल्कि आरोपियों के पास से 49 अन्य एटीएम कार्ड और अपराध में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित राधेश्याम हर्ष विहार में रहते हैं। शाम करीब 6 बजे जब वह एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तभी दो युवक उनकी मदद करने के बहाने आए और बातों में उलझाकर उनका असली कार्ड किसी दूसरे कार्ड से बदल दिया। बाद में उन्होंने पीड़ित के कार्ड से 30 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत मिलते ही हरश विहार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपियों को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी सलमान (28) पुत्र नसरुद्दीन और राशिद अली उर्फ काला (29) पुत्र उमरदीन, दोनों लोनी के रहने वाले हैं।

पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि सलमान के खिलाफ पहले से ही नौ और राशिद के खिलाफ दस आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट, छीनाझपटी, हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि ये दोनों लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के पास से मिले 49 अन्य एटीएम कार्डों की जांच की जा रही है। जल्द ही इनसे जुड़ी दूसरी ठगी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम में कभी अजनबियों की मदद न लें और पिन डालते समय अपना हाथ जरूर रखें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More