नाइजीरियाई ड्रग माफिया का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने 5 विदेशियों को दबोचा, 3 करोड़ की ड्रग्स जब्त

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के एक बड़े कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। नवाबा मेट्रो स्टेशन के पास से शुरू हुई कार्रवाई में 151 ग्राम MDMA, 223 ग्राम कोकेन और 40 इक्स्टेसी पिल्स बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में हाई-वैल्यू नारकोटिक्स की सप्लाई चला रहा था, जो विदेशी कनेक्शनों से जुड़ा हुआ था।

ईस्टर्न रेंज-1 क्राइम ब्रांच के एसीपी सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर लिचमान की टीम ने 31 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन लॉन्च किया। एएसआई जोगिंदर तोमर ने सीनियर अफसरों को अलर्ट किया, जिसके बाद एसआई जितेंद्र, एएसआई बिपटी, एएसआई संदीप चावला, एएसआई अशोक, एएसआई आदेश त्यागी, एचसी महा सिंह, एचसी सूर्य प्रकाश, एचसी सोहित, एचसी गौरव, एचसी अनुज और एचसी अजीत वाली टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले नावाबा मेट्रो स्टेशन के पास नगोजी विक्टर उर्फ जेफ (40 वर्ष) को दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 100 ग्राम MDMA और 40 इक्स्टेसी पिल्स बरामद हुईं।

पूछताछ और तकनीकी सर्विलांस के दौरान टीम ने साजिश का पर्दा उठाया। किरण गार्डन, उत्तम नगर में छापा मारकर अनियागोह डैनियल उजोचुक्वु (32 वर्ष), ईज रोलैंड (45 वर्ष) और जॉनसन ओकोरो (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। ईज रोलैंड की निशानदेही पर जगह की तलाशी ली गई, जहां से 223 ग्राम हाई-ग्रेड कोकेन और 22 ग्राम MDMA जब्त की गई। इन सबके खुलासे से एक और आरोपी ओनुओहा जेम्स उर्फ आईके उर्फ प्रिंस (35 वर्ष) निलोठी, दिल्ली से पकड़ा गया, उसके पास से 15 ग्राम फाइन क्वालिटी MDMA बरामद हुई।

डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि सभी आरोपी नाइजीरिया के रहने वाले हैं, जो मेडिकल वीजा या स्टूडेंट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन वीजा एक्सपायर होने के बाद ड्रग तस्करी में लिप्त हो गए। नगोजी विक्टर 2011 से दिल्ली में रह रहा था और प्रोक्योरमेंट व डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा संभालता था। ईज रोलैंड और जॉनसन ओकोरो उत्तम नगर में रहते हुए लोकल नेटवर्क चला रहे थे, जबकि डैनियल और जेम्स सप्लाई चेन का हिस्सा थे। सभी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आगे की जांच जारी है और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों को खंगाला जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More