रैपिडो ड्राइवर ने चाकू की नोक पर नकद रुपए व मोबाइल लूटा, छावला थाना पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले की छावला थाना पुलिस ने लूट की वारदात को मात्र 6 घंटे में सुलझाते हुए खतरनाक और आदतन अपराधी कैब ड्राइवर मोहम्मद जसीम उर्फ जस्सी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चाकू की नोक पर यात्री से 93,500 रुपये नकद, रेडमी 12 5जी मोबाइल और पावर बैंक लूट लिया था। पुलिस ने लूटी गई पूरी रकम का हिस्सा, मोबाइल, पावर बैंक, चाकू और अपराध में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 15-16 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे शिकायतकर्ता ने रैपिडो ऐप से सराय काले खां से श्याम विहार फेज-1 तक कैब बुक की थी। यूईआर-2 हाईवे पर श्याम विहार कट के पास ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोकी, चाकू निकालकर धमकाया और 93,500 रुपये नकद, मोबाइल व पावर बैंक छीन लिया। इसके बाद यात्री को धक्का देकर बाहर फेंककर फरार हो गया। शिकायत पर छावला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हाईवे व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार वारदात के तुरंत बाद भागते दिखी। तकनीकी निगरानी व सूचना के आधार पर 17 अक्टूबर को सीलमपुर के शास्त्री पार्क में दबिश देकर आरोपी मोहम्मद जसीम उर्फ जस्सी (32 वर्ष) को धर दबोचा गया। पूछताछ में जसीम ने कबूल किया कि उसने लूटी राशि से कार की 19,000 रुपये की ईएमआई जमा कर दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 29,000 रुपये नकद, ईएमआई की रसीद, रेडमी मोबाइल, पावर बैंक, चाकू और कार बरामद कर ली। आरोपी पर 2016 में कोतवाली थाने में डकैती क और 2021 में प्रेम नगर थाने में अपहरण, बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More