फिरौती मांगने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो शूटर्स और साजिशकर्ता गिरफ्तार; हिरासत से भागने की कोशिश में एनकाउंटर

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस ने संयुक्त टीम के ऑपरेशन से फिरौती मांगने वाले खतरनाक गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शूटर्स और एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश में पुलिस पर हमला करने लगे, जिसके बाद टीम ने एनकाउंटर कर उन्हें काबू किया। आरोपियों की पहचान जहीर उर्फ असिफ उर्फ गुड्डू (29 वर्ष), फारुख (26 वर्ष) और सलमान उर्फ लड्डन (30 वर्ष) के रूप में हुई हैं। आरोपियों के पास से पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, अपराध में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल बरामद किया गया।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 3 नवंबर को फर्श बाजार थाने में भोला नाथ नगर निवासी कुणाल अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 नवंबर की रात करीब 11 बजे उनके घर के बाहर तीन लोग आए। दो हेलमेट पहने युवकों ने उनके भाई बंटी को बुलाते हुए घर के मुख्य दरवाजे पर पिस्टल से एक-दो फायर किए और धमकी देकर फरार हो गए। तीसरा व्यक्ति कपड़े से मुंह ढककर पीछे खड़ा था। इस संबंध में फर्श बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ, टीएसटी और फर्श बाजार थाने की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की। तीनों आरोपी जहीर उर्फ असिफ उर्फ गुड्डू (29 वर्ष), फारुख (26 वर्ष) और सलमान उर्फ लड्डन (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।

कोर्ट से दो दिन की रिमांड मिलने पर आरोपी जहीर को हथियार बरामदगी के लिए गीता कॉलोनी, यमुना खादर ले जाया गया। रात के अंधेरे और सुनसान इलाके में जहीर ने पुलिसकर्मी की कमर से सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। चेतावनी के बावजूद नहीं माना तो इंस्पेक्टर को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें जहीर की दाहिनी टांग में गोली लगी। वहां से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस घटना के लिए गीता कॉलोनी थाने में अलग से एफआईआर दर्ज की गई।

डीसीपी ने बताया कि इस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सचिन उर्फ गोलू ने बंटी अरोड़ा से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पैसे न देने पर सचिन ने जहीर को घर पर फायरिंग करने को कहा। जहीर ने तीन पिस्टल और 70 हजार रुपये लिए। वारदात के दिन फैजान उर्फ काला और फारुख ने फायरिंग की, जबकि सलमान भी शामिल था। सचिन ने उन्हें सिगार बार (जीटीबी एनक्लेव) और सोसो बार (प्रीत विहार) में भी फायरिंग करने को कहा था, लेकिन गिरफ्तारी हो गई। आरोपियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं, आरोपी जहीर पर 6 मामले, फारुख पर 9 मामले और सलमान पर 6 मामले दर्ज हैं। मुख्य साजिशकर्ता सचिन उर्फ गोलू की तलाश जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More