क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ ने दो ड्रग्स तस्करों को स्कूटी सहित पकड़ा, 15 करोड़ की हेरोइन जब्त

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने ड्रग्स तस्करों को करारा झटका देते हुए 15 करोड़ रुपये की लगभग 3 किलो हेरोइन बरामद की है। पश्चिम दिल्ली के बसई दारापुर में आउटर रिंग रोड पर छत्रपति शिवाजी पार्क के पास मध्यरात्रि ऑपरेशन में दो सक्रिय तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया। सप्लायर रणजीत मेहरा उर्फ कन्नू (27) और रिसीवर संजना (26) स्कूटी पर ड्रग्स की डिलीवरी करने आए थे।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि 27 सितंबर को इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बड़ी खेप हेरोइन की डिलीवरी होने वाली है। एसीपी राज कुमार के निर्देश पर तुरंत टीम गठित की गई। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई रोहित, एसआई धर्मेंद्र, एएसआई संजय कुमार, हेड कांस्टेबल अमित और अनीता ने 27-28 सितंबर की मध्यरात्रि में बसई दारापुर के छत्रपति शिवाजी पार्क के पास घेराबंदी की।

दो स्कूटी और सुजुकी एक्सेस पर आए विष्णु गार्डन निवासी रणजीत मेहरा उर्फ कन्नू और शाहदरा निवासी संजना को पकड़ लिया गया। रणजीत के पास से 2.785 किलो और संजना के पास से 207 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कुल 2.994 किलो हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। दोनों स्कूटी भी जब्त कर ली गईं। धारा 21/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में रणजीत मेहरा उर्फ कन्नू ने कबूल किया कि वह 10वीं तक पढ़ा है। पहले छोटा-मोटा बिजनेस करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते ड्रग्स तस्करी में उतर गया। वह आदर्श उर्फ गट्टू नाम के सप्लायर से हेरोइन लेकर दिल्ली में लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स को सप्लाई करता था। संजना सिर्फ 7वीं तक पढ़ी है। आर्थिक परेशानियों ने उसे भी इस गंदे धंधे में धकेल दिया। वह रणजीत के साथ मिलकर अपने संपर्कों तक ड्रग्स पहुंचाती थी। सप्लायर आदर्श उर्फ गट्टू की तलाश तेज कर दी गई है। आगे की जांच जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More