‘ठक-ठक गैंग’ के दो शातिर चोर धरे गए, 6 ठगी केस सुलझे; गहने, फोन और बाइक बरामद

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में लग्जरी कारों को निशाना बनाने वाले कुख्यात ‘ठक-ठक गैंग’ को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड) की टीम ने दो सक्रिय सदस्यों को पुष्प विहार में दबोचा। इनकी पहचान विशाल उर्फ लल्ला (22) और साहिल (22) के रूप में हुई हैं। इनके पास से चोरी के गहने, दो मोबाइल फोन और दो चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुईं। इससे हौज खास, तिगरी, साउथ कैंपस, चाणक्यपुरी, वसंत विहार और सनलाइट कॉलोनी थानों के छह मामले सुलझ गए।

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था। वे व्यापारियों और सोने के कारोबारियों की लग्जरी कारों को टारगेट करते थे। कभी खिड़की तोड़कर, कभी टायर पंक्चर करके या बोनट पर तेल डालकर ड्राइवर को बाहर निकालते और पलक झपकते गहने-कीमती सामान झपटकर चोरी की बाइक पर फरार हो जाते।

हाल के महीनों में दक्षिण दिल्ली और आसपास ‘ठक-ठक’ की कई वारदातें हुईं। डीसीपी अंकित चौहान के निर्देश पर एसीपी ऑपरेशंस अरविंद कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया, तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस लगाया। 6 नवंबर को एएसआई मनजीत को खबर मिली कि संदिग्ध पुष्प विहार के पास आएंगे। नाला रोड, सेक्टर-4 पर ट्रैप लगाया गया। शाम करीब 6:30 बजे दो बाइक सवार दिखे। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में चोरी के गहने और फोन मिले, बाइक भी चोरी की निकलीं। जांच में गैंग के अन्य सदस्यों और खरीदारों की तलाश जारी है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More