एनडीएमसी का कमान केंद्र देख मिजोरम अधिकारी दंग, अधिकारियों ने की स्मार्ट सिटी पहलों की सराहना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की स्मार्ट सिटी व्यवस्था अब पूरे देश में मिसाल बन रही है। मिजोरम सचिवालय सेवा के 25 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने गुरुवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का दौरा किया और इसके एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) को देखकर दंग रह गए। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में मिजोरम अधिकारियों ने एनडीएमसी की नवाचारी पहलों की खुलकर सराहना की और इन्हें अपने राज्य में अपनाने की संभावना तलाशी।

एनडीएमसी सचिव राकेश कुमार ने दल को सतत शहरी विकास और नागरिक-केंद्रित प्रशासन की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि कैसे एनडीएमसी ने देश की सबसे सुविधाजनक स्मार्ट सिटी का खिताब हासिल किया है। ओएसडी (कार्मिक/शिक्षा), मुख्य अभियंता (सिविल-विद्युत), मुख्य वास्तुकार, स्वास्थ्य अधिकारी, निदेशक (बागवानी) और निदेशक (प्रशिक्षण) जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों के नवाचार साझा किए।

एमओएच डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव ने स्मार्ट पहलों पर फोकस किया—एकीकृत कमांड सेंटर, स्मार्ट ई-लर्निंग, सौर ऊर्जा, हरित ऊर्जा, स्मार्ट पार्किंग, वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन, स्रोत पर पृथक्करण और आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकल) मॉडल। समुदाय-संचालित कॉलोनियां, व्यापक हरियाली, वायु प्रदूषण पर मिस्ट स्प्रेयर और ई-कचरे का वैज्ञानिक निपटान भी चर्चा का हिस्सा रहा।

दल ने पालिका केंद्र के आईसीसीसी का दौरा किया, जहां प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने इसकी कार्यप्रणाली समझाई। यह केंद्र शहर का ‘डिजिटल दिमाग’ है—सीसीटीवी, वायु गुणवत्ता सेंसर, स्मार्ट लाइट, स्वच्छता और ट्रैफिक की रीयल-टाइम निगरानी करता है। एक स्क्रीन से पूरा शहर दिखता है, जिससे सुरक्षा, उपयोगिता और आपात प्रबंधन में तुरंत फैसले लिए जाते हैं। जीआईएस मैपिंग, स्काडा और जीपीएस-ट्रैक्ड कचरा प्रबंधन ने शहरी प्रशासन को नई ऊंचाई दी है।

मिजोरम दल ने एनडीएमसी की नागरिक-प्रथम नीतियों की तारीफ की और अपने राज्य में इन्हें लागू करने पर विचार विमर्श किया। आईआईपीए समन्वयक के.के. पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More