गीता कॉलोनी में मोमोज खाते युवक पर फायरिंग: पैसे के विवाद में दोस्तों ने मारी गोली, रीढ़ में फंसी बुलेट

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदारा इलाके स्थित गीता कॉलोनी में सोमवार रात को सनसनीखेज फायरिंग की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। पत्नी के साथ मोमोज खाने निकले 22 वर्षीय युवक आदित्य पर उसके ही कथित दोस्तों ने पीठ में गोली मार दी। गोली की लीड उसकी रीढ़ की हड्डी में फंस गई है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रथम दृष्टया यह पैसों के पुराने लेन-देन के विवाद से प्रेरित हमला लग रहा है। पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को डॉ. हेडगेवार अस्पताल से रात करीब 10:10 बजे सूचना मिली कि गीता कॉलोनी निवासी आदित्य को झगड़े में चोट लगने के बाद उसके चाचा मुरारी शर्मा ने भर्ती कराया है। उधर, थाने के बीट अफसरों से भी कन्फर्मेशन मिला कि यह गोलीबारी का मामला है। इस पर एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां एसबीआई एटीएम के पास सड़क पर खून के धब्बे बरामद हुए।

मौके पर पूछताछ में पता चला कि आदित्य अपनी पत्नी के साथ इलाके में मोमोज खाने आया था। तभी अज्ञात बदमाशों ने पीछे से फायरिंग कर दी, जिससे गोली उसके पीठ में जा लगी। उसकी पत्नी ने अस्पताल में पूछताछ के दौरान बताया कि आदित्य का आपराधिक बैकग्राउंड है। जून 2025 में प्रीत विहार थाने के एफआईआर के तहत धारा 118/309(4)/309(6)/311/3(5) बीएनएस में डकैती के मामले में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। दोपहर में ही उसके 3-4 साथी पैसों की वापसी को लेकर धमकी दे चुके थे।

आदित्य फिलहाल होश में है, लेकिन आरोपी सहयोगियों के नाम उगलने से कतरा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि गोली रीढ़ में फंसी होने से सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। एसएचओ ने अस्पताल पहुंचकर घायल की मेडिकल जांच की, जहां एक्स-रे से बुलेट का टुकड़ा स्पष्ट नजर आया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक जांच कराई, जिसमें खून के निशान और संभावित कारतूस के खोखे बरामद हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More