दक्षिण दिल्ली पुलिस कमेटी की पहली बैठक: नशे-घुसपैठ पर सख्ती, ट्रैफिक जाम से मुक्ति की मांग

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली पुलिस की नवगठित डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी की पहली बैठक सोमवार को धूमधाम से संपन्न हुई। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नशे के कारोबार पर लगाम, बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़, ट्रैफिक जाम की विकराल समस्या और फुटपाथों पर अवैध कब्जों को हटाने जैसे जनहित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने पुलिस की कार्रवाइयों का ब्योरा पेश किया, जबकि विधायकों ने जनता की शिकायतों को जोर-शोर से उठाया।

बैठक में डीसीपी अंकित चौहान के अलावा विधायक शिखा राय, गजेंद्र यादव, नीरज बसोया और डीएम लक्ष्य सिंघल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। पिछले सप्ताह गठित इस कमेटी का मकसद पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल कायम कर इलाके की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना है।

नशे पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई को सराहा  

सांसद बिधूड़ी ने पुलिस के हालिया ड्रग-विरोधी अभियान की तारीफ की। उन्होंने बताया कि कई बड़े रैकेट ध्वस्त हुए हैं और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है। “पुलिस बधाई की पात्र है, लेकिन जनता को भी आगे आना होगा। नशे की सूचना दें, ताकि जड़ से खात्मा हो,” बिधूड़ी ने सदस्यों से आह्वान किया।

घुसपैठियों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया

बिधूड़ी ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती करार दिया। हाल ही में बड़ी संख्या में घुसपैठियों को पकड़ने की मुहिम को सराहते हुए उन्होंने कहा, “इनकी पहचान और निर्वासन जरूरी है।” सदस्यों ने भी पुलिस से सहयोग का वादा किया।

ट्रैफिक जाम और अवैध कब्जे बने सिरदर्द  

विधायकों ने ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार की गुहार लगाई। अवैध पार्किंग और सड़क किनारे दुकानों-ठेलों के अतिक्रमण से जनता त्रस्त है। “फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए हैं, इन्हें मुक्त कराएं,” शिखा राय ने जोर दिया। डीसीपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विशेष ड्राइव चलाई जाएगी।

बैठक में सदस्यों ने पुलिस से नियमित फीडबैक और त्वरित कार्रवाई की मांग की। डीसीपी चौहान ने कहा, “जनता की शिकायतों को प्राथमिकता देंगे।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More