’10 लाख ले लिए अब देह व्यापार करो’… विरोध करने पर युवती को बेरहमी से पीटा, लखनऊ में मां-बहनों का गंदा खेल

राष्ट्रीय जजमेन्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में रिश्तों की अमानवीयता का एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जो समाज को शर्मसार कर देगा। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू कल्याणपुरी, गढ़ीपीर खां की रहने वाली 19 वर्षीय एक युवती ने अपनी मां कहकशां खान और दो बड़ी बहनों अकसा खान व समरा खान पर न केवल लंबे समय से शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का और 10 लाख रुपये में एक अज्ञात व्यक्ति को बेचने का भी संगीन आरोप लगाया है।
पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से ठाकुरगंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 110 और 143(2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मां और बहनें लंबे समय से उसके ऊपर पैसों का दबाव बना रही थीं। जब उसने पैसे लाने से इनकार किया, तो परिजनों ने उसे एक अज्ञात व्यक्ति के साथ भेजने की धमकी दी। विरोध करने पर मां-बहनों ने साफ कहा, हमने तुम्हें 10 लाख रुपये में बेच दिया है, अब जाना ही पड़ेगा। इससे डरी हुई युवती ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह बेहोश हो गई और अस्पताल में भर्ती हो गई।डिस्चार्ज होने के बाद घर लौटने पर फिर वही सिलसिला शुरू हो गया। पीड़िता को जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह अपने पिता के पास पहुंची, जिन्हें अब तक इसकी भनक तक नहीं थी। पीड़िता ने शिकायत में यह भी खुलासा किया कि मां और बहनें उसके पिता से भी मारपीट कर उसे जबरन घर ले जाने की कोशिश करती रहीं। पिता की सेहत पहले से ही नाजुक है, वे डिप्रेशन, हार्ट प्रॉब्लम, बीपी और शुगर जैसी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं।8 फरवरी की शिकायत पर अब कार्रवाई
पीड़िता ने 8 फरवरी को ही सीएम योगी आदित्यनाथ, पुलिस कमिश्नर, डीजीपी लखनऊ और ठाकुरगंज थानाध्यक्ष को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट के सख्त निर्देश पर अब पुलिस हरकत में आई है। FIR में मां कहकशां खान, बहनें अकसा व समरा खान और वह अज्ञात व्यक्ति को नामजद किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है और पीड़िता का बयान दर्ज कर घटना की गहन जांच में जुटी हुई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More