रूसी महिलाएं पहले कमरे में हुईं बंद, फिर खिड़की से कूदकर भागीं… वाराणसी के होटल में छापा, 4 गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेन्ट 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार दोपहर पुलिस ने कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित होटल टाउन हाउस में छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से चार भारतीय युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, जबकि दो रूसी महिलाएं खिड़की से भागने में सफल रहीं। पुलिस ने होटल प्रबंधन से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जबकि एक अन्य मैनेजर मौके से फरार हो गया। वाराणसी पुलिस का यह होटल आधारित सेक्स रैकेट पर बड़ा एक्शन माना जा रहा है। डीसीपी प्रमोद कुमार के निर्देशन में एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने साफ किया है कि इस प्रकार के अवैध धंधों पर एक्शन जारी रहेगा।

ऐसे भागी रूसी महिलाएं
छापेमारी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में दो विदेशी (रूसी) महिलाएं मौजूद हैं। जब टीम वहां पहुंची तो उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजे का ताला तोड़ा गया। कमरे में दाखिल होने पर पुलिस को वहां कोई नहीं मिला।

चार भारतीय युवतियां गिरफ्तार
छापे के दौरान पुलिस ने चार युवतियों को पकड़ा। इनमें तीन कोलकाता और एक दिल्ली की रहने वाली हैं। दिल्ली की युवती कॉल सेंटर में काम करती है, जबकि बंगाल की लड़कियां पारिवारिक कारोबार से जुड़ी बताई गई हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे एक एजेंट के जरिए वाराणसी बुलाई गईं थीं। एजेंट ने उनकी यात्रा, आवास और ग्राहकों की बुकिंग की व्यवस्था की थी।

लड़कियों ने यह भी खुलासा किया कि वे देव दीपावली के बाद तक एक सप्ताह रुकने वाली थीं। 2 नवंबर को कुछ अन्य विदेशी लड़कियों के आने की योजना थी।

होटल मैनेजमेंट पर कार्रवाई
होटल टाउन हाउस ओयो नेटवर्क से जुड़ा है और इसकी फ्रैंचाइजी पीयूष जायसवाल के पास है। गाजीपुर निवासी उमेश यादव को वाराणसी के होटल मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल मैनेजर अमन राय को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उमेश यादव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने होटल से कई आपत्तिजनक वस्तुएं और दस्तावेज बरामद किए हैं।

छापेमारी के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने कमरों से उंगलियों के निशान और डीएनए सैंपल लिए। विशेष तौर रूसी महिलाओं के रुकने वाले कमरे की जांच की गई। अब पुलिस इन निशानों की मदद से उनकी पहचान और वीजा वैलिडिटी की जानकारी जुटा रही है।

लंबे समय से चल रहा था रैकेट
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह होटल लंबे समय से सेक्स रैकेट के अड्डे के रूप में उपयोग किया जा रहा था। ग्राहक देश-विदेश से ऑनलाइन बुकिंग करते थे। होटल के माध्यम से युवतियों को डिमांड पर बुलाया जाता था। ग्राहक 70 प्रतिशत रकम अग्रिम भुगतान करते थे।

डीसीपी ने दी जानकारी
पुलिस एक्शन के संबंध में डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि होटल में छापेमारी के दौरान चार भारतीय और दो विदेशी युवतियां मिलीं। विदेशी महिलाएं खिड़की से भाग निकलीं। सीसीटीवी फुटेज मिल गई है, जिसकी जांच की जा रही है। होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर होटल को सील करने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस ने कहा कि होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस की ओर से फरार रूसी महिलाओं और मैनेजर की तलाश जारी है। एजेंट और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि विदेशी नागरिकों के वीजा और पासपोर्ट की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More