बिहार से यूपी की सियासत साध रहे सीएम योगी… अयोध्या राम मंदिर, कानून व्यवस्था, माफिया एक्शन पर जोर

राष्ट्रीय जजमेन्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान से सीधे प्रदेश की राजनीति को साधते दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी को अखिलेश यादव की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बिहार में भाजपा और एनडीए के सामने तेजस्वी यादव की चुनौती है। समाजवादी पार्टी हो या राजद मंडल की राजनीति के बाद ओबीसी के बीच राजनीतिक उभार के साथ चमकी। दोनों ही दलों का मूल माय यानी मुस्लिम-यादव समीकरण रहा है। अखिलेश यादव इससे कदम आगे बढ़ाते हुए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए पॉलिटिक्स की चर्चा करते दिख रहे हैं। वहीं, बिहार की राजनीति में अभी भी राजद माय समीकरण के आसरे सत्ता की सीढ़ी चढ़ने की कोशिश में है। ऐसे में सीएम योगी मोहम्मद शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान से राम मंदिर और माफियाओं पर एक्शन की चर्चा कर उस दौर को याद दिलाने की कोशिश करते दिखते हैं, जब माफियाओं ने इस पूरे इलाके को दहला रखा था।

सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत सीवान के रघुनाथपुर और बक्सर के शाहपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। सीवान की रैली खास रही क्योंकि यह बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता है। जैसे ही योगी मंच पर पहुंचे, समर्थकों ने बुलडोजर के मॉडल से उनका स्वागत किया। सीएम योगी मुस्कुराते हुए बोले, यूपी में यही बुलडोजर माफिया की छाती पर ऐसे दौड़ता है कि सपा और उसके पार्टनर्स को बस फातिहा पढ़ने का मौका मिलता है।
खास ऑफर्स

राजद के साथ सपा पर भी निशाना
सीवान से सीएम योगी ने राजद के साथ-साथ समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी जैसे दल अपराधियों को गले लगाते हैं और माफिया के चरणों में सजदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जो बाबर और औरंगजेब की मजार पर जाकर सजदा करे, वह सच्चा भारतीय नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार जंगलराज और माफियाराज का प्रतीक बन चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद ने उस दौर में सबका साथ लेकिन परिवार का विकास किया। अब फिर वही दौर लाना चाहती है।

बुलडोजर मॉडल का किया जिक्र
सीवान की सभा में सीएम योगी ने अपने ‘बुलडोजर मॉडल’ को अपराध खत्म करने का प्रतीक बताया। उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस हमारी नीति है। जो बाकी बचता है, उसे यूपी का बुलडोजर पूरा कर देता है। उन्होंने सिवान की पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए जनता से कहा कि ऐसे अपराधियों को फिर से जीवित न होने दें। चारा घोटाले का संदर्भ लेते हुए उन्होंने कहा कि जो पशुओं का चारा खा जाए, वो गरीब का हक भी डकार जाएगा। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि “इन लोगों ने विकास नहीं, विनाश किया।

राम मंदिर को लेकर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बनकर तैयार हो चुके भव्य राज जन्मभूमि मंदिर का भी बिहार की चुनावी सभा में उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि राम तो हुए ही नहीं। वहीं, राजद ने राम मंदिर रथ यात्रा को रोकने का पाप किया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा राम मंदिर बनने से खुश हैं? जनता ने हां में जवाब दिया तो योगी बोले, हम तब भी कहते थे गोली चले या डंडा, रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और आज मंदिर बन गया। माले पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश से नक्सलवाद और माओवाद खत्म करने के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है।

बेटियों की सुरक्षा पर टिप्पणी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति का जिक्र बक्सर की सभा में किया। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के दौर में बेटियों-बहनों की सुरक्षा भगवान भरोसे थी। 2005 के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार को ‘माफियाराज से मुक्त’ किया और विकास की राह पर बढ़ाया। 20 साल की मेहनत के बाद बिहार खड़ा हुआ है। इसे फिर से गिरने मत देना। डबल इंजन की सरकार ही बुलेट ट्रेन की रफ्तार से विकास कर सकती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More