26 लाख की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड सौतेला बेटा गिरफ्तार, 100 ग्राम सोना और 3 लाख नगद जप्त

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल, क्राइम ब्रांच ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक सौतेले बेटे ने अपने ही पिता के बैंक खाते से चार महीनों में 26.32 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी शिवम शर्मा (25 वर्ष) ने अपने पिता की बीमारी और बैंकिंग जानकारी के अभाव का फायदा उठाकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर 100 ग्राम सोना और 3 लाख रुपये के बैंक खाते को फ्रीज किया है।

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 68 वर्षीय पीड़ित ने 26.32 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज की थी। साइबर सेल की टीम ने एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में उन्नत साइबर विश्लेषण और मैनुअल खुफिया जानकारी के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी शिवम शर्मा, जो पीड़ित का सौतेला बेटा है, ने ही इस ठगी को अंजाम दिया। उसे 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि पीड़ित की शारीरिक बीमारी और बैंकिंग जानकारी की कमी का फायदा उठाते हुए शिवम ने उनके वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी ली थी। 23 मार्च 2025 को, जब पीड़ित अपनी पहली पत्नी के अंतिम संस्कार में व्यस्त थे, शिवम ने उनके बैंक खाते से जुड़े सिम कार्ड को चुरा लिया। इसके बाद, उसने एक फर्जी यूपीआई आईडी बनाई और अमेजन व फ्लिपकार्ट के जरिए सोने के सिक्के खरीदे, जिन्हें कपड़े में लपेटकर दीवार पर लगी अलमारी में छिपा दिया। क्राइम ब्रांच ने इन्हें बरामद कर लिया।

शिवम ने साइबर कैफे ऑपरेटरों के जरिए 26 लाख रुपये की नकदी निकाली, जिसमें 2-10% कमीशन दिया गया। सबूत मिटाने के लिए उसने सिम कार्ड और मोबाइल फोन नष्ट कर दिया। हैरानी की बात यह है कि शिवम ने ठगी की शिकायत दर्ज कराने में भी पिता की मदद की, ताकि उसका अपराध छिपा रहे।

डीसीपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि शिवम का अपने पिता से पारिवारिक रंजिश थी। वह अपने पिता की दूसरी शादी से था और उसे लगता था कि पिता ने आजादपुर मंडी का पार्किंग व्यवसाय अपनी पहली शादी के बेटे को सौंपकर उसके साथ अन्याय किया। घरेलू खर्चों के लिए सीमित आर्थिक मदद मिलने से नाराज शिवम ने अपने पिता की डिजिटल कमजोरी का फायदा उठाकर यह सुनियोजित ठगी की। शुरुआत में वह गैर-सहयोगी रहा और आरोपों से इनकार करता रहा, लेकिन लंबी पूछताछ के बाद उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने 100 ग्राम सोने के सिक्के और एचडीएफसी बैंक खाते में 3 लाख रुपये बरामद किए। मोबाइल फोन को नष्ट करने की बात भी सामने आई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More