दिल्ली में बिना चेतावनी लेबल वाली सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तंबाकू उत्पादों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनिवार्य चित्रात्मक चेतावनी लेबल वाली विदेशी सिगरेट की भारी खेप जब्त की है। एजीएस क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रहलादपुर के पास पालम फ्लाईओवर पर छापेमारी कर 66,400 नकली सिगरेट बरामद कीं, जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो आरोपियों, प्रवीण सहगल और मुकेश खत्रेजा को गिरफ्तार किया गया है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदोरा ने बताया कि 25 अक्टूबर को सब-इंस्पेक्टर चेतन और हेड कांस्टेबल प्रशांत को गुप्त सूचना मिली कि प्रहलादपुर के पास पालम फ्लाईओवर क्षेत्र में बिना अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी लेबल वाली सिगरेट की बड़ी खेप रिटेल मार्केट में वितरण के लिए पहुंचने वाली है। इस सूचना की पुष्टि के बाद, इंस्पेक्टर गुलशन यादव के नेतृत्व में एसीपी भगवती प्रसाद की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने प्रहलादपुर में जाल बिछाया और दो व्यक्तियों, प्रवीण सहगल (37 वर्ष) और मुकेश खत्रेजा (48 वर्ष) को चार बैगों में भरी 66,400 सिगरेट के साथ पकड़ा। ये सिगरेट डनहिल और डेविडॉफ गोल्ड जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की थीं, जो कंबोडिया से तस्करी कर लाई गई थीं। जांच में पाया गया कि इन सिगरेट पैकेटों पर भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अनिवार्य चित्रात्मक स्वास्थ्य चेतावनी नहीं थी, जिसके कारण इनका बिक्री या वितरण अवैध है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की गहन जांच जारी है ताकि इस तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More