78वां निरंकारी संत समागम: समालखा में आध्यात्मिक उल्लास की तैयारियाँ जोरों पर

नई दिल्ली: संत निरंकारी मिशन का 78वां वार्षिक संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक हरियाणा के समालखा में स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर भव्यता के साथ आयोजित होगा। ‘आत्ममंथन’ थीम पर आधारित इस समागम में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी के सान्निध्य में लाखों श्रद्धालु सेवा, सिमरन और सत्संग के माध्यम से आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करेंगे।

तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालु भक्त निःस्वार्थ भाव से सफाई, जल प्रबंधन, भोजन व्यवस्था और भव्य प्रवेश-द्वार निर्माण में जुटे हैं। यह प्रवेश-द्वार प्रेम और समरसता का प्रतीक बनेगा। निरंकारी सेवादल रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर श्रद्धालुओं के स्वागत और सुविधा के लिए तत्पर है।

देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को आत्मसात करेंगे। सतगुरु माता के प्रवचनों से प्रेरित होकर भक्त सेवा और भक्ति में लीन हैं। यह समागम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि मानवता के उत्थान और समरसता का पर्व है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More