26/11 के हीरो से ड्रग किंगपिन बने पूर्व एनएसजी कमांडो बजरंग सिंह गिरफ्तार, 200 किलो गंजा जब्त

जयपुर/नई दिल्ली: देश की सुरक्षा में अपनी वीरता का परिचय दे चुके एक पूर्व एनएसजी कमांडो अब नशीले पदार्थों की तस्करी के सरगना के रूप में पकड़ा गया। राजस्थान एटीएस (एंटी-टेरर स्क्वायड) और एएनटीएफ (एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की संयुक्त टीमों ने ‘ऑपरेशन गंजने’ के तहत सिकर जिले के करंगा गांव निवासी बजरंग सिंह को चूरू जिले के रतनगढ़ से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 200 किलोग्राम गंजा बरामद हुआ, जो ओडिशा और तेलंगाना से राजस्थान में तस्करी की जाने वाली खेप का हिस्सा था। बजरंग पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के अनुसार, बजरंग सिंह ने 26/11 मुंबई हमलों के दौरान ताज होटल में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लिया था। दसवीं कक्षा के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और बीएसएफ में भर्ती हो गया। पंजाब, असम, राजस्थान, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सेवा के दौरान उसकी बहादुरी से प्रभावित होकर उसे एनएसजी में चुना गया, जहां वह सात वर्षों तक एंटी-टेरर ऑपरेशनों में सक्रिय रहा। 2021 में रिटायरमेंट के बाद वह अपने गांव लौटा और राजनीति में कूद पड़ा। पत्नी को ग्राम पंचायत चुनाव लड़वाया, लेकिन हार के बाद धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में उतर गया।

आईजीपी विकास कुमार ने बताया कि एटीएस और एएनटीएफ की टीमें दो महीने से बजरंग की गतिविधियों पर नजर रख रही थीं। वह नकली मोबाइल आईडी का इस्तेमाल कर दूरदराज के गांवों में छिपा रहता था, लेकिन तकनीकी खुफिया जानकारी और मुखबिरों की मदद से उसे चूरू में दबोच लिया गया। “यह ऑपरेशन हफ्तों की मॉनिटरिंग और इंटेलिजेंस शेयरिंग का नतीजा है। बजरंग जैसे कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से राजस्थान में टेरर-नारकोटिक्स नेक्सस को बड़ा झटका लगा है,”

पुलिस जांच में सामने आया कि बजरंग ने ओडिशा और तेलंगाना के पुराने संपर्कों का फायदा उठाकर छोटे-मोटे ड्रग डील से बड़े पैमाने पर गंजा तस्करी का नेटवर्क खड़ा कर लिया। 2023 में हैदराबाद के पास दो क्विंटल गंजा तस्करी के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद वह और सक्रिय हो गया। सिकर में भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं, जहां से कई क्विंटल नशीला पदार्थ जब्त हो चुका है। सिंह ने गांव में अपनी साख का इस्तेमाल कर ओडिशा और राजस्थान के अपराधियों से गठजोड़ किया, जिससे नारकोटिक्स के साथ टेरर लिंक्ड एक्टिविटीज भी बढ़ रही थीं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More