डूसू पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को 5 करोड़ की रंगदारी की धमकी: ‘नेतागिरी बंद कर, पैसे भेज वरना गोली मार देंगे’

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री को जान से मारने की खौफनाक धमकी मिली है। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज में 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने साफ शब्दों में कहा, ‘बहुत हुई नेतागिरी, अब 5 करोड़ भेज… वरना मरने के लिए तैयार हो जा।’ रौनक ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई है, जो अब साइबर सेल की मदद से नंबर ट्रेस कर रही है।

धमकी का खुलासा, विदेशी नंबर से आया मैसेज

रौनक खत्री, जो 2024-25 में NSUI के टिकट पर डूसू अध्यक्ष बने थे, ने खुद सोशल मीडिया पर इस धमकी का स्क्रीनशॉट शेयर किया। मैसेज +380 कोड (यूक्रेन) वाले नंबर से आया, जबकि रोहित गोदारा पुर्तगाल (+351 कोड) में फरार बताया जाता है। धमकी में लिखा था, ‘अब तेरी नेतागिरी खत्म… गोली देगी जवाब।’ रौनक को लगातार कॉल और मैसेज किए गए। उन्होंने कहा, ‘ऐसे गैंगस्टरों से डरने वाले नहीं हैं, लेकिन पुलिस को सूचना दे दी है।’ पुलिस को शक है कि यह असली गैंग की करतूत हो या किसी ने गोदारा का नाम इस्तेमाल कर खौफ फैलाया हो।

रौनक का सफर: छात्र राजनीति से विवादों तक

दिल्ली के नरेला से ताल्लुक रखने वाले रौनक खत्री DU के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं। 2024 के डूसू चुनाव में उन्होंने ABVP के ऋषभ चौधरी को 1343 वोटों से हराया था। NSUI के धुरंधर नेता के रूप में वे छात्र आंदोलनों में हमेशा आगे रहते हैं, लेकिन उनका कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा। रौनक को ‘मटकामैन’ भी कहा जाता है, क्योंकि वे कैंपस में धरनों-प्रदर्शनों के लिए मशहूर हैं।

दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। क्राइम ब्रांच और साइबर विंग मिलकर नंबर की लोकेशन ट्रेस कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, अगर यह गोदारा गैंग का काम साबित हुआ तो अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क किया जाएगा। रौनक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले का पर्दाफाश हो जाएगा।

कुख्यात रोहित गोदारा: गैंगवार का आका

रोहित गोदारा लॉरेंस-बिश्नोई गैंग का कुख्यात सदस्य है, जो कनाडा या पुर्तगाल में छिपा हुआ है। उसके नाम पर कई हाईप्रोफाइल धमकियां और हत्याएं हो चुकी हैं। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला कांड से जुड़े होने के कारण वह सुर्खियों में है। पुलिस का मानना है कि गैंग अब छात्र नेताओं को निशाना बना रहा है।

पुलिस जांच जारी है, और अपडेट मिलते ही और खुलासे हो सकते हैं। रौनक ने कहा, ‘मैं लड़ता रहूंगा, धमकियां मुझे नहीं रोक सकतीं।’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More