दिल्ली में ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स को क्रिएटिव भारत अवार्ड 2025 से सम्मान

नई दिल्ली: देश की राजधानी में रविवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भव्य ‘नमस्ते क्रिएटिव भारत’ समारोह में दिव्यांगों के लिए असाधारण कार्य करने वाले संगठन ‘ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स’ को प्रतिष्ठित क्रिएटिव भारत अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस समारोह का आयोजन तरकश डिजिटल के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र तिवारी ने किया, जिसमें देशभर से रचनात्मकता, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक योगदान के आधार पर चयनित व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सांसद (साउथ दिल्ली) रमेश बिधूड़ी उपस्थित थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में प्रो. डॉ. आर. के. खंडाल (भूतपूर्व कुलपति, उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी) और कमांडर वी. के. जेटली (इंडियन नवल वेटरन, भूतपूर्व छात्र, आईआईटी खड़गपुर) शामिल रहे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के पांच सदस्यों—राखी पांडेय, ललिता मांसिया, डॉ. आमिर सिद्दीकी, तेजपाल यादव और प्रशांत—को उनके समाजसेवा और सशक्तिकरण के प्रयासों के लिए पुरस्कार प्रदान किए।

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स ने कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान दिव्यांगों की सहायता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने न केवल जरूरतमंदों तक आवश्यक सहायता पहुंचाई, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी काम किया। उनके इस समर्पण को स्टार स्पोर्ट्स, एनडीटीवी, न्यूज़18, समर्थ (हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड) और डॉ. बत्रा पॉजिटिव हेल्थ अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित मंचों से सम्मान मिला। इतना ही नहीं, नेपाल सरकार और रिपब्लिक ऑफ घाना (दक्षिण अफ्रीका) ने भी उनकी मानवता के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा है।

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के डॉ. आमिर सिद्दीकी ने संगठन के मिशन को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सामाजिक समस्याओं पर जागरूकता फैलाना और दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है। अक्सर देखा जाता है कि परिवार में किसी दिव्यांग व्यक्ति को यात्रा या सामाजिक समारोहों में शामिल होने के दौरान घर पर छोड़ दिया जाता है। हम इस धारणा को तोड़ना चाहते हैं कि दिव्यांग लोग बोझ हैं या दूसरों पर निर्भर हैं।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More