29 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में होगा कार्यक्रम
युवाओं को दिया जाएगा इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण नि:शुल्क
राष्ट्रीय जजमेंट
लखनऊ। 29 सितंबर 2025 को अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सोमवार को इंटेलीस्मार्ट की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया के शुरू होने से पहले एक ट्रेनिंग सेशन रखा जाएगा। जिसको ‘स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इलेक्ट्रीशियन प्रोग्राम’ (STEP) का नाम दिया गया है। इसमें बिजली कार्यों से जुड़ी सुरक्षा और तकनीकी जानकारियां विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराई जाएंगी। ट्रेनिंग के बाद इच्छुक उम्मीदवारों की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू की जाएगी।प्लेसमेंट ऑफिसर हरिओम विश्वकर्मा ने बताया कि ‘इस प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वायरमैन और इलेक्ट्रीशियन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेड्स के छात्र शामिल होंगे। अब तक करीब 600 छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भर के इसमें शामिल होने की रुचि दिखाई है। प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरु होने से पहले सभी छात्र शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी, आधार, पैन और रिज्यूमे साथ में जरूर लेकर आएं।’देश की अग्रणी कंपनी इंटेलीस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर युवाओं को इलेक्ट्रीशियन की नि:शुल्क ट्रेनिंग देगी। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आईटीआई में ‘स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इलेक्ट्रीशियन प्रोग्राम’ (STEP) का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आईटीआई के छात्रों को नवीनतम ऊर्जा क्षेत्र की तकनीकों और आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं में व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के तहत, इंटेलीस्मार्ट का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में पूरे भारत में 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित करना है। इंटेलीस्मार्ट को उत्तर प्रदेश में 93 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम दिया गया है। स्टेप’ एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य कौशल विकास को बढ़ावा देना और ऊर्जा क्षेत्र में युवाओं की रोज़गार दक्षता को बढ़ाना है। आने वाले समय में, यह कार्यक्रम सभी राज्यों में लागू किए जाएंगे। इंटेलीस्मार्ट के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश, जो अपनी उद्यमशीलता की भावना और उभरते उद्यमों के लिए जाना जाता है, ‘स्टेप’ जैसे कार्यक्रम के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य शिक्षा और रोज़गार क्षमता के बीच की खाई को पाटना है।
इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करने में रुचि रखने वाले लोग, इंटेलीस्मार्ट से संपर्क कर सकते हैं।
step@intellismartinfra.in
Comments are closed.