सड़क हादसे में 2 बच्चों की मौत, शव पहुंच घर तो पिता ने भी सदमे में तोड़ा दम, दिल दहलाने वाली घटना

राष्ट्रीय जजमेंट

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक ही परिवार के तीन लोगों की करनाल में हुए सड़क हादसे में जान चली गई। हादसे के बाद शव जब बदायूं पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। ये सड़क हादसा करनाल और पानीपत हाईवे पर हुआ था। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप सवार बदायूं निवासी दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। जैसे ही हादसे की जानकारी बच्चे के पिता को पता चली तो उनकी भी सदमे से मौत हो गई।

दरअसल, थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी 30 साल के जसवीर पुत्र शिवदयाल पंजाब के होशियारपुर जनपद में मेहनत-मजदूरी करते थे। जहां उनके परिवार के अन्य सदस्य भी काम किया करते थे। जसवीर चार भाइयों में सबसे छोटा भाई था और बड़े भाई ओमपाल की बेटी का दो अक्तूबर विवाह होना था। लेकिन इससे पहले ही शादी की खुशियों पर हादसे ने ग्रहण लगा दिया। शादी में शामिल होने के लिए जसवीर और उनके परिवार के सभी सदस्य एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर 21 सितंबर को पंजाब प्रांत के होशियारपुर जनपद से यूपी के बदायूं के लिए रवाना हुए थे। इस बीच रास्ते में करनाल-पानीपत हाईवे पर पहुंचे थे। बताते है कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके पिकअप वाहन को रौंद दिया। इस दौरान पिकअप गाड़ी पलट गई और उसमें दबकर जसवीर की छह साल की भतीजी संध्या पुत्री राजेंद्र और उनके रिश्तेदार दस वर्षीय रोहित पुत्र जोगेंद्र की मौके पर ही जान चली गई। जबकि जसवीर को गंभीर हालत में अस्पताल इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में जसवीर ने भी दम तोड़ दिया।
दसे की चपेट में आए परिवार के अन्य लोग भी घायल हुए है। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है। हादसे की खबर के बाद गांव के कई लोग वहां पहुंच गए इसके बाद चाचा-भतीजी के शवों को लेकर बदायूं आए। लेकिन जसवीर के पिता शिवदयाल (60 वर्ष) इस हादसे को सहन नहीं कर सके और सदमे में उनकी उनकी भी मौत हो गई। इससे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। परिजनों में चीख-पुकार मच गया। गांव में मातम पसर गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More