बदली पहचान, ड्राइवर बनकर छिपा फिर भी क्राइम ब्रांच ने दबोचा हत्यारोपी बुलडॉग को

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सनसनीखेज हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहे आरोपी अर्जुन चौहान उर्फ बुलडॉग (30 वर्ष) को आखिरकार धर दबोचा। इंदिरा कल्याण विहार, ओखला फेज-1 का रहने वाला यह शातिर अपराधी 2018 में एक हत्या के बाद से फरारी काट रहा था और उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच की दक्षिणी रेंज की टीम ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से उसे गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि 13 अक्टूबर 2018 को ओखला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि ईएसआई अस्पताल में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया। मृतक की पहचान सईद अनवर के रूप में हुई, जिसे कई बार चाकू मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में ओखला पुलिस ने धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की। जांच में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन अर्जुन चौहान उर्फ बुलडॉग फरार हो गया। स्थानीय पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद वह पकड़ में नहीं आया, और 11 फरवरी 2019 को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

क्राइम ब्रांच की दक्षिणी रेंज ने इस मामले को गंभीरता से लिया। डीसीपी आदित्य गौतम के मार्गदर्शन में एसीपी गिरीश कौशिक की निगरानी और इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में एएसआई राजेश कुमार, एएसआई विजुमोन, हेड कांस्टेबल विपिन, सोनवीर, अरविंद, महिला कांस्टेबल शोभा और ममता शामिल थे। टीम ने दिन-रात मेहनत की, मुखबिरों का जाल बिछाया और संभावित ठिकानों पर नजर रखी।

डीसीपी ने बताया कि 17 सितंबर को टीम को सूचना मिली कि अर्जुन चौहान बल्लभगढ़, हरियाणा में छिपा हुआ है। तकनीकी और मानवीय निगरानी के बाद, क्राइम ब्रांच ने सटीक रणनीति बनाकर सेक्टर-57, फरीदाबाद से उसे धर दबोचा। पूछताछ में चौहान ने खुलासा किया कि वह अपनी पहचान बदलकर बल्लभगढ़ में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था और कई सालों से गुप्त रूप से रह रहा था।

आरोपी की चालाकी नाकाम

अर्जुन चौहान ने पुलिस से बचने के लिए अपनी पहचान बदल ली थी और सादगी भरा जीवन जी रहा था। लेकिन क्राइम ब्रांच की पैनी नजर और तकनीकी मदद ने उसकी सारी चालाकी को नाकाम कर दिया। अब उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More