MBBS में दाखिला, शेयर मार्केट और विदेशी मुद्रा के नाम पर लाखों की ठगी, फरीदाबाद पुलिस ने 6 को दबोचा

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने तीन अलग-अलग ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें MBBS दाखिला, शेयर मार्केट निवेश और विदेशी मुद्रा के नाम पर लाखों रुपये की ठगी शामिल है। पुलिस ने MBBS दाखिला के नाम पर 15 लाख, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 35.2 लाख और नकली विदेशी मुद्रा के जरिए 1.5 लाख रुपये की ठगी के मामलों में कार्रवाई की।

MBBS दाखिला के नाम पर 15 लाख की ठगी

सेक्टर-55 निवासी जितेंद्र ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी के नीट परिणाम के बाद उनके पास शुभम तिवारी नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने ESIC मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में दाखिला करवाने का दावा किया। शुभम ने जितेंद्र को संगीता (काल्पनिक नाम) से मिलवाया, जिसने अपनी सहयोगी योगिता (काल्पनिक नाम) और कृष्ण कुमार के जरिए 15 लाख रुपये की मांग की। जितेंद्र ने 13.1 लाख रुपये नकद और 90 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किए। बदले में उन्हें फर्जी दाखिला पत्र, रोल नंबर और आई-कार्ड दिया गया। जब कॉलेज की असली दाखिला सूची आई, तो जितेंद्र की बेटी का नाम गायब था। सेक्टर-58 थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस चौकी सेक्टर-55 की टीम ने कृष्ण कुमार (30), संगीता और योगिता को गिरफ्तार किया। कृष्ण से 15 हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया।

 शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 35.2 लाख की ठगी

ग्रीनफिल्ड कॉलोनी के एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज की कि जनवरी 2024 में GQG ट्रेडिंग कंपनी के एक एजेंट ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और एक ऐप डाउनलोड करवाकर 35.2 लाख रुपये निवेश करवाए। लाभ निकालने की कोशिश में उनकी रिक्वेस्ट रद्द कर दी गई। साइबर थाना NIT ने गोवा के पणजी निवासी शरद (35) को गिरफ्तार किया, जिसके खाते में 5.5 लाख रुपये आए थे। शरद केटरिंग का काम करता है और उसने अपना खाता ठगी के लिए उपलब्ध करवाया था। उसे 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

नकली विदेशी मुद्रा के जरिए 1.5 लाख की ठगी

पाखल पाली निवासी प्रमोद ने थाना सराय ख्वाजा में शिकायत की कि 8 अगस्त 2024 को नीलम चौक पर सुमित नामक व्यक्ति ने उनसे 50 दिरहम के बदले 1000 रुपये लिए। अगले दिन सुमित ने 7200 दिरहम के बदले 1.5 लाख रुपये मांगे, लेकिन बाद में मुद्रा नकली निकली। अपराध शाखा सेंट्रल ने मुख्य आरोपी कौसर (40), सेहतपुर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया। कौसर ने तीन अन्य आरोपियों—सलाम उर्फ सुमित, संगम और सोहिदीन के साथ मिलकर ठगी की। योजना के तहत पहले असली मुद्रा दिखाई गई, फिर नकली नोटों का बंडल बनाकर ठगी की गई। कौसर को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इन मामलों में त्वरित कार्रवाई से ठगों के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More