विदेश भेजने, गैस कनेक्शन, शेयर मार्केट और टेलीग्राम टास्क के नाम पर लाखों की ठगी, फरीदाबाद पुलिस ने 8 को दबोचा

फरीदाबाद: साइबर अपराधियों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग मामलों में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में विदेश में नौकरी, गैस कनेक्शन, शेयर मार्केट में निवेश और टेलीग्राम टास्क के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई। साइबर थाना सेंट्रल और बल्लभगढ़ की टीमें सक्रियता से जांच में जुटी हैं और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी

फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज की कि फेसबुक पर अरिया इंटरनेशनल एचआर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के विज्ञापन को देखकर उसने संपर्क किया। ठगों ने वीजा और टिकट के लिए पहले 40,000 रुपये और बाद में 1,19,000 रुपये ऐंठ लिए। अल्बानिया जाने के लिए भेजे गए वीजा और टिकट फर्जी निकले। पुलिस ने करनाल की एक महिला हरजीत (काल्पनिक नाम), साजिद (40, मुजफ्फरनगर, यूपी) और आरिफ खान (41, जयपुर, राजस्थान) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने दिल्ली के गोविंदपुरी में ऑफिस बनाकर ठगी का धंधा चलाया और समय-समय पर ऑफिस बदलते रहते थे। हरजीत के खाते में 40,000 रुपये की ठगी राशि आई थी। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

 गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठगी

सेक्टर-62, नोएडा के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसे 29 अगस्त को गैस कनेक्शन काटने का मैसेज मिला। ठगों ने बिल अपडेट न होने का बहाना बनाकर एक एपीके फाइल का लिंक भेजा, जिसके जरिए शिकायतकर्ता के दो क्रेडिट कार्ड से 1,57,709 रुपये की ठगी की गई। साइबर थाना सेंट्रल ने समीर अंसारी (22, गिरिडीह) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि समीर ठगों के लिए सिम कार्ड उपलब्ध कराता था। 10वीं पास और बेरोजगार समीर को 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी

सेक्टर-16A, फरीदाबाद के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि ठगों ने उसे शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और 38,75,000 रुपये ऐंठ लिए। पैसे निकालने की कोशिश पर और राशि की मांग की गई। पुलिस ने शैलेंद्र शर्मा (25, अजमेर) को गिरफ्तार किया, जिसने ठगी के लिए सुरेश का खाता उपलब्ध कराया था, जिसमें 10 लाख रुपये आए। सुरेश पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। बीए पास और बेरोजगार शैलेंद्र को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी

सेक्टर-70, फरीदाबाद के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि व्हाट्सएप पर पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज मिलने के बाद उसे टेलीग्राम पर टास्क दिए गए। शुरुआत में 120 रुपये दिए गए, लेकिन बाद में पैड टास्क के नाम पर 4,53,045 रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने राहुल मीणा और संतोष कुमार मीणा (दोनों दौसा) को गिरफ्तार किया। राहुल के खाते में 50,000 रुपये की ठगी राशि आई थी, और संतोष ने उसका खाता उपलब्ध कराया था। दोनों बीए की पढ़ाई कर रहे हैं और 3 दिन के रिमांड पर हैं।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल और बल्लभगढ़ की टीमें साइबर ठगी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, और पूछताछ में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लिंक, मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More