दिल्ली पुलिस की पहल: सरदार पटेल की जयंती पर जनकपुरी में डिबेट प्रतियोगिता, फेक न्यूज और सोशल मीडिया पर छात्रों ने रखे विचार

नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिमी जिले ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जनकपुरी के दो कॉलेजों में डिबेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। शुक्रवार को आयोजित इन कार्यक्रमों में छात्रों ने फेक न्यूज और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता, तार्किक सोच और पुलिस-जनता के बीच बेहतर तालमेल को बढ़ावा देना था।

आईआईटीएम में फेक न्यूज पर चर्चा 

जनकपुरी के आईआईटीएम कॉलेज में आयोजित पहली डिबेट प्रतियोगिता में करीब 70 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का विषय था- “फेक न्यूज: पुलिसिंग के लिए चुनौतियां और समाधान”। छात्रों ने गलत सूचनाओं के खतरे, पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों और इसके समाधान के लिए मीडिया साक्षरता, मजबूत कानूनी ढांचा और जिम्मेदार पत्रकारिता जैसे सुझावों पर जोर दिया।

मेरी कॉलेज में सोशल मीडिया पर मंथन

दूसरी प्रतियोगिता मेरी कॉलेज, जनकपुरी में आयोजित हुई, जिसमें 75 छात्रों ने “सोशल मीडिया और ऑनलाइन कंटेंट का प्रभाव” विषय पर विचार-विमर्श किया। छात्रों ने सोशल मीडिया के जनमत निर्माण, युवाओं के व्यवहार और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की। साथ ही, डिजिटल जिम्मेदारी और नैतिक ऑनलाइन व्यवहार की आवश्यकता पर बल दिया।

ग्रैंड फिनाले की तैयारी

दोनों प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। प्रत्येक प्रतियोगिता से तीन-तीन छात्रों को 31 अक्टूबर को होने वाली ग्रैंड फिनाले डिबेट प्रतियोगिता के लिए चुना गया। इस फिनाले में मासिक प्रतियोगिताओं के विजेता वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों के सामने अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

ये आयोजन दिल्ली पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत पश्चिमी जिला पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग सेल द्वारा आयोजित किए गए। कार्यक्रम अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस के मार्गदर्शन और डीसीपी दाराडे शरद भास्कर की निगरानी में संपन्न हुए। डीसीपी ने कहा कि ऐसी पहलें सरदार पटेल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने, युवाओं को सशक्त करने और पुलिस-जनता के बीच विश्वास बढ़ाने का प्रयास हैं। पश्चिमी जिला पुलिस ने भविष्य में भी ऐसी पहलों को जारी रखने का संकल्प लिया है ताकि समाज में जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा मिले।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More