शाहबाद डेयरी में आग का तांडव: कांग्रेस ने उठाए साजिश के सवाल, मुआवजे की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 31 अगस्त को लगी भीषण आग ने 45 झुग्गियों को राख कर दिया। सैकड़ों लोग बेघर हो गए, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस मदद न मिलना विपक्ष के निशाने पर आ गया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को प्रभावितों से मुलाकात की और भाजपा सरकार पर संवेदनहीनता व साजिश का आरोप लगाया। यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से तत्काल मुआवजा, वैकल्पिक आवास और पुश्ता निर्माण की मांग की।

झुग्गीवासियों की बर्बादी: 72 घंटे बाद भी राहत नहीं

शाहबाद डेयरी के रोहिणी सेक्टर-18 स्थित बंगाली कॉलोनी में रविवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, सूचना मिलते ही शाहबाद डेयरी थाने की टीम मौके पर पहुंची, जहां 40-45 अस्थायी झुग्गियां जल रही थीं। आठ दमकल वाहन और 10 एम्बुलेंस तैनात की गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। प्रभावितों ने बताया कि रिक्शा, रेहड़ी, कपड़े और खाने-पीने का सामान सब राख हो गया।

कांग्रेस का दौरा: साजिश का शक, सरकार पर हमला

देवेंद्र यादव ने सोमवार को प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “भीषण आग में 45 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। लोग बेघर और बर्बाद हो गए, लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं। पहले झुग्गियों पर बुलडोजर चला, अब आग लगी—कहीं साजिश तो नहीं?” यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता चुनावी वादे भूल चुके हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव में रात्रि प्रवास कर वादे किए, लेकिन अब उदासीन।”

यादव ने मांग की कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तुरंत प्रभाव से प्रभावितों को उचित मुआवजा दें, वहीं मकान बनाकर दें और वैकल्पिक व्यवस्था करें। उन्होंने राजीव रत्न आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटित करने की भी बात कही। दौरा के दौरान पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, डॉ. पी.के. मिश्रा, जगदीश जैन, पूर्व निगम पार्षद श्रद्धानंद सांगवान, सुमेश गुप्ता, महेश माथुर, नरेश नेताजी, गौपाल चौहान, यशपाल सौलंकी और गुलजार मलिक मौजूद थे।

शाहबाद डेयरी में आग की यह कोई पहली घटना नहीं। यादव ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को 80 झुग्गियां, 1 मई 2024 को 150-200 और 19 फरवरी 2024 को 130 झुग्गियां जल चुकी हैं। पिछली घटनाओं में भी भाजपा सरकार ने मदद नहीं की। आम आदमी पार्टी पर भी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कोई झुग्गी नहीं टूटेगी, लेकिन विस्थापितों के लिए कोई योजना नहीं।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More