गोलीकांड से खुला राज: अलीगढ़ में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, अवैध हथियारों का जखीरा समेत तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बड़े अवैध हथियार नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए जट्टारी-पिशावा रोड पर चल रही हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में देसी कट्टे, कारतूस और हथियार बनाने का कच्चा माल बरामद किया गया। पुलिस ने 24 वर्षीय विजय उर्फ बंटी, 61 वर्षीय बिजेंद्र सिंह उर्फ मधुरा और 60 वर्षीय हनवीर उर्फ हनु उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी हनवीर ने खुलासा किया कि वह पिछले 15-20 साल से अवैध हथियार बना रहा था और अब तक 1200 से ज्यादा देसी कट्टे बेच चुका है।

उत्तरी जिला के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया किबीती 11-12 अगस्त की रात को सराय रोहिल्ला के चुना भट्टी इलाके में एक महिला ने शिकायत दर्ज की थी कि उसके भाई शुभम उर्फ लाला पर एक नाबालिग ने छत पर खड़े होने के दौरान गोली चलाई थी। गोली चलाने में इस्तेमाल देसी कट्टा एक पड़ोसी ने छीन लिया, लेकिन नाबालिग मौके से फरार हो गया। अगले दिन, 12 अगस्त को पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह कट्टा अलीगढ़ के विजय उर्फ बंटी से दो महीने पहले खरीदा था।

नाबालिग के खुलासे के बाद, सराय रोहिल्ला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास राणा की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर विजय मान, कुलदीप, हेड कांस्टेबल अनुज, दीपक त्यागी, संदीप कुमार, संजीव, रामबाबू, अमित और कांस्टेबल रिंकू शामिल थे। इस कार्रवाई को एसीपी अनिल शर्मा ने निगरानी की। पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर अलीगढ़ में छापेमारी की और 27 अगस्त को विजय उर्फ बंटी को गंगा गढ़ी से गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 खाली और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसने बताया कि उसने हथियार मथुरा के बिजेंद्र से खरीदे थे।

इसके बाद पुलिस मथुरा पहुंची और 30 अगस्त को बिजेंद्र सिंह उर्फ मधुरा को गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल में 70 से ज्यादा अवैध हथियार बनाने का वीडियो मिला। पूछताछ में उसने अलीगढ़ में हनवीर द्वारा संचालित एक अवैध हथियार फैक्ट्री की जानकारी दी। 1 सितंबर को पुलिस ने जट्टारी पिशावा रोड, अलीगढ़ में दो बंद कमरों में छापा मारा। वहां से हनवीर उर्फ हन्नू उर्फ पप्पू उर्फ घुर्रा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। फैक्ट्री से 6 देसी कट्टे, 12 अधबने कट्टे, 6 जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस, 250 से ज्यादा पिस्तौल बनाने का कच्चा माल और हथियार बनाने की मशीनें बरामद हुईं।

हनवीर ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 15-20 सालों से अवैध हथियार बना रहा था और हर महीने अपनी फैक्ट्री की लोकेशन बदलता रहता था। उसने पिछले कुछ सालों में 1200 से ज्यादा अवैध हथियार बेचे। विजय उर्फ बंटी 12वीं पास है और हथौड़ा में पेट्रोल पंप पर काम करता है। बिजेंद्र मथुरा में किसान है, जबकि हनवीर लंबे समय से अवैध हथियारों का कारोबार चला रहा है।

डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस इस अवैध हथियार नेटवर्क के अन्य कड़ियों को भी उजागर करने के लिए जांच कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More