होटल कारोबारी के घर डकैती की कोशिश की थी, गाजियाबाद पुलिस संग मुठभेड़ में 5 अरेस्‍ट, 3 को गोली लगी

राष्ट्रीय जजमेंट

गाजियाबाद: गाज‍ियाबाद के राजनगर में 25 अगस्त की देर रात होटल कारोबारी प्रमोद सिंघल की कोठी में घुसकर डकैती के प्रयास और घरेलू सहायक धनबहादुर से दो मोबाइल लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। अलग-अलग मुठभेड़ के बाद घटना में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में तीन बदमाशों पैर में गोली लगी है।
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। शनिवार देर रात एक बाइक पर सवार दो युवक और कार सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार भाग गए। कार सवारों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी।
दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में जमकर बारिश की चेतावनी, UP के 44 जिलों में अलर्ट
बांसवाड़ा में 16 साल की लड़की से गैंगरेप, नाबालिगों ने की हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल
पुलिस की फायरिंग में अमरोहा के हसनपुर निवासी गुड्डू सैफी और हेम सिंह घायल हुए। इनके साथ मोनू शर्मा को पुलिस ने दबोच लिया। तीनों पर लूट के दो मुकदमे दर्ज हैं। इनके फरार साथियों की मधुबन बापूधाम पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें अमरोहा के हसनपुर निवासी रवि और राजू पकड़े गए। मुठभेड़ में रवि घायल हुआ। रवि पर चार और राज् पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
सहायक की सूझबूझ से बड़ी घटना टली
बदमाश 25 अगस्त की रात घर में घुसे तो उन्‍हें घर में काम करने वाले सहायक धन बहादुर ने देख लिया। बदमाशों उसे डराया, मारने की धमकी दी और मुख्य दरवाजा खुलवाने का दबाव बनाया। लेकिन इसी बीच किसी तरह धन बहादुर ने मालिक को फोन कर दिया।
हापुड़ में भी एनकाउंटर
हाइवे- 9 पर कारपेंटर को लूटने वाले कार सवार बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। बिजनौर निवासी सचिन कुमार ने बताया कि वह मिसलगढ़ी जिला गाजियाबाद मे बढ़ई का काम करता है। गुरुवार को वह घर जाने के लिए डासना बस स्टैंड पर गया। वहां एक कार का चालक मुरादाबाद के लिए सवारियों को आवाज लगा रहा था। रास्ते मे बदमाशों ने उनसे सात हजार रुपये की नकदी, मोबाइल व बैग लूटकर कार से नीचे फेंक दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More