‘स्वयंसिद्धा’ में गूंजी नारी शक्ति की गूंज: डीयू की 500 छात्राओं को सीएम ने किया सम्मानित

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नीत दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के तत्वावधान में ‘स्वयंसिद्धा’ छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 500 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ सीएम रेखा गुप्ता, एबीवीपी की अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मन्नू शर्मा कटारिया, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, डूसू उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

सीएम का आश्वासन: छात्रों को मिलेगा मेट्रो पास

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “स्वयंसिद्धा के मंच पर आकर मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए। मैंने जीवन प्रबंधन और देशभक्ति की भावना एबीवीपी से ही सीखी। यह संगठन कठिन रास्तों को सहज बनाता है।” उन्होंने छात्रों के लिए दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “दिल्ली और डीयू के छात्रों के कल्याण के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। जल्द ही दिल्ली मेट्रो में कन्सेशन पास की सुविधा भी शुरू होगी।” सीएम ने इस आयोजन को प्रेरणादायी बताते हुए एबीवीपी और डूसू को बधाई दी।

एबीवीपी की अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मन्नू शर्मा कटारिया ने कहा, “स्वयंसिद्धा के जरिए हम छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का भाव जगा रहे हैं। यह कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद के उन प्रयासों का हिस्सा है, जो छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए साल भर चलते हैं।” वहीं, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा, “2014 से शुरू हुई स्वयंसिद्धा की यात्रा लाखों छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमारा देश नारी शक्ति को पूजता है, और एबीवीपी उनकी आवाज को बुलंद करने के साथ उनके हक भी सुनिश्चित करता है।”

डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा, “2014 में 200 छात्राओं के साथ शुरू हुआ स्वयंसिद्धा आज 2500 छात्राओं की भागीदारी तक पहुंच गया है। यह छात्रा शक्ति की बढ़ती ताकत का प्रतीक है।” उन्होंने सीएम को यू स्पेशल बसों और मेट्रो पास के लिए आश्वासन देने के लिए धन्यवाद दिया।

स्वयंसिद्धा समारोह में डीयू की उन छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में 2500 से अधिक छात्राओं की उपस्थिति ने इस आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया। यह आयोजन न केवल छात्राओं को प्रेरित करने का मंच बना, बल्कि दिल्ली सरकार और डूसू के बीच छात्र कल्याण को लेकर सकारात्मक संवाद का भी गवाह रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More