मेवात का कुख्यात गैंगस्टर पप्पी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, पिस्तौल और चोरी की बाइक बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली की दक्षिण-पूर्वी जिला की एसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मेवात के कुख्यात गैंगस्टर 37 वर्षीय पप्पी उर्फ़ पप्पू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को तुगलकाबाद गांव रोड, लैंडफिल, ओखला में हुई, जिसमें पप्पी के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके पास से .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की पल्सर बाइक बरामद की गई, जो सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।

दक्षिण-पूर्वी जिला के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि पप्पी तुगलकाबाद गांव के पास किसी से मिलने आने वाला है और दिल्ली में जघन्य अपराध की साजिश रच रहा है। एसीपी ऑपरेशंस दलीप सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और प्रमोद चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जाल बिछाया। रात करीब 2 बजे पप्पी पल्सर बाइक पर आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने भागने की कोशिश की और पिस्तौल निकालकर पुलिस पर दो गोलियां चलाईं। एक गोली कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाईं, जिसमें पप्पी घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

65 से ज्यादा अपराधों में शामिल, चार राज्यों में वांछित

पप्पी उर्फ पप्पू पुत्र पाल सिंह, निवासी ग्राम सहसन, जुरहेरा, डीग, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में 65 से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित है। इनमें हत्या का प्रयास, डकैती, अपहरण, झपटमारी, अप्राकृतिक यौन संबंध, एनडीपीएस अधिनियम, आबकारी अधिनियम, हथियार अधिनियम, पुलिस पर गोलीबारी, एटीएम तोड़ना और ऑटो-लिफ्टिंग जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह न केवल उत्तर भारत बल्कि दक्षिण भारत में भी अपने गिरोह का जाल फैला रहा था। 2018 में उसने उदयपुर पुलिस पर जानलेवा हमला किया था और केरल में 35 लाख रुपये की एटीएम डकैती में शामिल था।

गिरोह का सरगना, चोरी की बाइक मेवात में बेचता था

पुलिस के मुताबिक, फरवरी 2025 में गिरफ्तार एक अन्य अपराधी साहिल ने खुलासा किया था कि पप्पी इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से महंगी मोटरसाइकिलें चुराकर मेवात में बेचता था। सीसीटीवी फुटेज में भी उसे चोरी की बाइक के साथ देखा गया। इस गिरोह के सदस्य अत्यंत क्रूर हैं और घातक हथियारों से लैस रहते हैं। पुलिस का विरोध होने पर वे गोली चलाने से भी नहीं हिचकते।

मौके से चार खाली कारतूस और चोरी की पल्सर बाइक जब्त की गई। इस मामले में गोविंदपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें बीएनएस की धारा 221, 132, 109(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पप्पी दक्षिण-पूर्वी जिले में ऑटो-चोरी के 12 से ज्यादा नए मामलों में भी वांछित है। पुलिस पप्पी से पूछताछ कर उसके गिरोह के अन्य सदस्यों और आपराधिक नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More