फरीदाबाद में साइबर ठगी का खुलासा: निवेश और क्रेडिट कार्ड के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, 9 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: साइबर अपराधियों ने फरीदाबाद में निवेश और क्रेडिट कार्ड की आड़ में लोगों को ठगने का सिलसिला तेज कर दिया है। फरीदाबाद पुलिस ने पांच अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में शेयर मार्केट, गोल्ड बीडिंग और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर करीब 2.53 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी, सेंट्रल और बल्लभगढ़ की टीमें सक्रियता से जांच में जुटी हैं।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1.38 करोड़ की ठगी

सेक्टर-21सी के एक निवासी को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर मार्केट में निवेश का लालच दिया गया। ठगों ने एक ऐप डाउनलोड करवाया और आधार कार्ड के जरिए सत्यापन के बाद शुरुआती 50,000 रुपये का टॉप-अप करवाया। इसके बाद, 16 ट्रांजेक्शनों में पीड़ित ने 1,38,05,425 रुपये निवेश किए। ठगों ने बाद में 15,92,300 और 9,55,425 रुपये टैक्स के नाम पर वसूले, लेकिन पैसा वापस नहीं हुआ। साइबर थाना एनआईटी ने चंदर नगर, पूर्वी दिल्ली के मुकेश गर्ग (40) को गिरफ्तार किया, जो ठगों के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराता था। वह गाजियाबाद में अपने साले की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता है। आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

 टेलीग्राम के जरिए 57 लाख की ठगी

सैनिक कॉलोनी के एक व्यक्ति को टेलीग्राम पर निवेश का लिंक भेजकर 45,000 रुपये का शुरुआती निवेश करवाया गया। सफल निकासी के बाद विश्वास जीतकर, पीड़ित ने 57,41,500 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए। ठगों ने इनकम टैक्स और जीएसटी के नाम पर 20 लाख रुपये और मांगे, तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना एनआईटी ने मनोज (47, एसजीएम नगर) और अफजल अली (41, कुरैसीपुर, फतेहपुर तगा) को गिरफ्तार किया। अफजल ने मनोज का खाता ठगों को दिया था, जिसमें 2 लाख रुपये आए। मनोज को जेल भेजा गया, जबकि अफजल एक दिन की रिमांड पर है।

 शेयर मार्केट में 49 लाख की धोखाधड़ी

आईपी कॉलोनी के एक निवासी को 10 दिसंबर 2024 को व्हाट्सएप कॉल के जरिए शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच दिया गया। पीड़ित ने 49,48,140 रुपये विभिन्न खातों में जमा किए, लेकिन ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। साइबर थाना सेंट्रल ने अभिषेक कश्यप (22, कोन्डली, पूर्वी दिल्ली) और रिंकू (27, विष्णु गार्डन, नई दिल्ली) को गिरफ्तार किया। दोनों कपड़ा स्टॉल चलाते हैं और ठगों के लिए खाते उपलब्ध कराते थे। दोनों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

 क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की आड़ में ठगी

शाहपुरा, बल्लभगढ़ के एक व्यक्ति को 20 जून 2025 को कथित एक्सिस बैंक कर्मचारी ने कॉल कर एक फर्जी वेबसाइट पर कार्ड डिटेल्स डालने को कहा। इसके बाद पीड़ित के खाते से 29,425 रुपये कट गए। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने धीरज (24, मधुबनी, बिहार) और मोहम्मद फारुख (25, मैनपुरी, यूपी) को दिल्ली के साकेत में फर्जी कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया। धीरज बीए का छात्र है, जबकि फारुख 10वीं पास है। धीरज को जेल भेजा गया, और फारुख तीन दिन की रिमांड पर है।

 गोल्ड बीडिंग के नाम पर 7.90 लाख की ठगी

सेक्टर-89 के एक निवासी को व्हाट्सएप पर गोल्ड बीडिंग की नौकरी का लालच देकर न्यूजीलैंड गोल्ड ग्रुप में जोड़ा गया। पीड़ित ने 7,90,687 रुपये जमा किए। साइबर थाना सेंट्रल ने विकास कुमार (20, चम्पारण, बिहार) और करन कुमार चंद्रवंशी (21, बक्सर, बिहार) को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। विकास ने करन को ठगों से मिलवाया, जिनके खाते में 4,05,000 रुपये आए। विकास रैपिडो ड्राइवर और करन ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय है। एक अन्य आरोपी, सूरज पंडराम, पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। दोनों को चार दिन की रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने नागरिकों से अपील की कि वे अनजान लिंक, कॉल्स या व्हाट्सएप ग्रुप्स पर भरोसा न करें और निवेश से पहले सत्यापन करें। साइबर ठगी की शिकायत तुरंत नजदीकी साइबर थाने में दर्ज कराएं। पुलिस ने इन मामलों में गहन जांच शुरू कर दी है ताकि साइबर अपराधियों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More