जगतपुरी थाना पुलिस ने ऑटो चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, दो चोर गिरफ्तार, 6 चोरी की बाइक बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के जगतपुरी थाना पुलिस ने एक ऑटो चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों, शारिक खान और दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 चोरी की टू-व्हीलर गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें होंडा एक्टिवा और टीवीएस एनटॉर्क जैसी स्कूटी और बाइक शामिल हैं।

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 27 जुलाई को अर्जुन नामक शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी होंडा एक्टिव उनके घर के सामने से चोरी हो गई। इसके आधार पर जगतपुरी थाने में 28 जुलाई को ई-एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने तुरंत एक समर्पित टीम गठित की, जिसमें एएसआई सुभाष, एएसआई अभिमन्यु राठी, एएसआई अमित और हवलदार अरुण शामिल थे। टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर एक संदिग्ध, शारिक खान उर्फ शरीक उर्फ शरीफ की पहचान हुई। इसके बाद शारिक और उसके साथी दीपक शर्मा उर्फ करण को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान शारिक और दीपक ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कई वाहन चोरियां कीं। उनके इशारे पर पुलिस ने 5 और चोरी की गाड़ियां बरामद कीं। शारिक के खिलाफ पहले से 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दीपक का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस ने 6 चोरी के मामलों को सुलझाया है, जो जगतपुरी, लक्ष्मी नगर, गाजीपुर, प्रीत विहार और शकरपुर थानों में दर्ज थे।

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि सड़क पर होने वाले अपराधों जैसे वाहन चोरी, जेबकटी और छिनतई को रोकने के लिए पुलिस ने रोको-टोको रणनीति अपनाई है। इसके तहत गश्त और पिकेट चेकिंग को तेज किया गया है, विशेषकर रात के समय। इस रणनीति के तहत पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई गई, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली। पुलिस इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच को और गहरा कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More