ई-रिक्शा चालक और उसके साथी ने की लूट, न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने दोनों को दबोचा

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की न्यू उस्मानपुर थाना टीम ने एक सनसनीखेज लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ई-रिक्शा चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर अपने ही यात्री से मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, पीड़ित का बैग और अपराध में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद कर लिया है।

29 जुलाई को न्यू उस्मानपुर थाने में जयपुर के डूंगर गांव निवासी ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि वह एक प्रतियोगी परीक्षा देने के बाद कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से नेहरू विहार जाने के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हुए थे। तीसरे पुष्ता, उस्मानपुर पहुंचने पर ई-रिक्शा चालक और अन्य यात्री ने मिलकर उनका मोबाइल फोन और दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया और यमुना खादर की ओर भाग गए। इस शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

न्यू उस्मानपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कालसन की अगुवाई में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें एसआई उदित जैन, एएसआई युधवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अमित, योगेश भाटी, कांस्टेबल अमित और विकास शामिल थे। इस टीम ने सीलमपुर के एसीपी विक्रमजीत सिंह विर्क की देखरेख में जांच शुरू की।

पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल जांच के जरिए अपराधियों का पता लगाया और 1 अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान दूसरा पुष्ता, न्यू उस्मानपुर निवासी 23 वर्षीय अनस और 26 वर्षीय गौस मोहम्मद के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, पीड़ित का दस्तावेजों से भरा बैग और अपराध में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया गया। गहन पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को कबूल किया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी गौस मोहम्मद पहले उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास के एक मामले में शामिल रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More