दिल्ली पुलिस को डायल ने सौंपी जमीन, टर्मिनल-1 पर बनेगा नया पुलिस स्टेशन

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई), टर्मिनल-1 पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल), जो जीएमआर समूह की इकाई है, ने दिल्ली पुलिस को 1540 वर्ग मीटर की जमीन सौंपी है। यह जमीन प्रतीकात्मक लाइसेंस शुल्क मात्र 1 रुपये प्रति वर्ष पर दी गई है, ताकि यहां एक अत्याधुनिक घरेलू हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जा सके। इस जमीन के हस्तांतरण समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि टर्मिनल-1 पर स्थायी पुलिस स्टेशन की मांग वर्ष 2008 से लंबित थी। वर्तमान में जीएमआर के जी5 भवन में अस्थायी तौर पर संचालित हो रहा पुलिस स्टेशन अब इस नई जगह पर स्थानांतरित होगा। नया पुलिस स्टेशन टर्मिनल-1डी के निकट, एआरसी ऑफिसर्स मेस के पास और सीआईएसएफ नाका के समीप, टी-1 डी अप-रैंप की ओर जाने वाली सड़क पर बनाया जाएगा।

समारोह में जीएमआर के उप प्रबंध निदेशक के. नारायण राव, विशेष पुलिस आयुक्त (डीपीएचसीएल) राजेश खुराना, विशेष पुलिस आयुक्त (पीटीएसडी) रॉबिन हिबू, संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन रेंज) विजय सिंह, और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा इकाई) उषा रंगनानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रॉबिन हिबू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा का स्वागत करते हुए उन्हें पर्यावरण जागरूकता के प्रतीक के रूप में एक पौधा भेंट किया। जमीन के हस्तांतरण और स्वीकार्यता की औपचारिकता दिल्ली पुलिस के उपायुक्त के. रमेश और डायल के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनोमय राय के बीच पूरी हुई।

उषा रंगनानी ने पुलिस आयुक्त को जमीन की स्थिति और टर्मिनल-1डी से इसकी निकटता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना को साकार करने में डायल और जीएमआर की भूमिका की सराहना की। यह नया पुलिस स्टेशन न केवल हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि यात्रियों और जनता के लिए बेहतर पहुंच और सुविधा भी सुनिश्चित करेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More