एनएसएस एनएसयूटी सेल ने विश्व युवा महोत्सव आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया

युवा नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा, 550 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली: नई दिल्ली के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में एनएसएस एनएसयूटी सेल ने नेशनल प्रिपरेटरी कमेटी (एनपीसी) इंडिया (हरियाणा और दिल्ली क्षेत्र) के सहयोग से 18 जुलाई को विश्व युवा महोत्सव: जनरल असेंबली आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। द्वारका सेक्टर-3 में आयोजित इस कार्यक्रम में 550 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें युवा नेतृत्व, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामाजिक संकल्प को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुश्यंत गौतम, पार्षद सोनिया यादव, एनपीसी अध्यक्ष वरुण कश्यप, सचिव उदय सूद, भाजपा एनआरआई सेल (पंजाब) के सह-संयोजक गौरव लूथरा, एनपीसी पंजाब के मानव मल्होत्रा, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के अनुज, भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष रागेश बग्गा, अभिनंदन जैन, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिला समन्वय अधिकारी नवीन कोटिया, खेल प्रशिक्षक रोहित तोमर, व्लॉगर्स और एनपीसी के छात्र प्रतिनिधि शामिल थे।

कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण रूस के विश्व युवा महोत्सव (वाय.वाय.एफ.) निदेशालय (एशिया, अफ्रीका और मेना क्षेत्र) के अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रमुख अलेक्सी स्टैनोनिस की वर्चुअल भागीदारी रही। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युवा सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। बेलारूस दूतावास के प्रथम सचिव एवगेनी व्लासेव्स्की की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया।

एनएसएस और एनपीसी द्वारा संयुक्त प्रस्तुति के बाद एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एनएसएस, एनपीसी और समर्पित छात्र स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की गई। प्रियंक कानूनगो ने एनएसएस स्वयंसेवकों को चांदी के सिक्के वितरित किए।

कार्यक्रम का समापन युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक एकता और वैश्विक सामाजिक प्रभाव के प्रति पुनः संकल्प के साथ हुआ। यह आयोजन युवाओं को वैश्विक मंच पर नेतृत्व और सहयोग के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More