मुस्लिम लीग, योगी के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची

0
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सदस्य शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग पहुंचे।
योगी ने एक चुनावी रैली में मुस्लिम लीग के खिलाफ विवादित बयान दिया था। योगी ने कहा था, ‘मुस्लिम लीग एक वायरस है और कांग्रेस भी इससे संक्रमित हो गई।
इससे सावधान रहिए। मुस्लिम लीग देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है। ये जीत गए तो पूरे देश में वायरस फैल जाएगा।’ मुस्लिम लीग के सदस्यों ने योगी के खिलाफ इसी बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव खुर्रम अनीस उमर ने कहा, ”वायनाड में राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने की बात बिल्कुल गलत है।
हमने चुनाव आयोग में योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में विधायक एमएस सिरसा के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने हमें आतंकी और वायरस कहा था।”
2-चीन ने जब भी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, उसे करारा जवाब मिला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को असम के होजई में चुनावी रैली को संबोधित किया। योगी ने कहा, जब-जब चीन ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की या फिर हमारे जवानों को डोकलाम में धमकाने कोशिश की, तब-तब मोदी सरकार ने उसे अपनी ताकत दिखाई है।
हर बार हमारे जवानों ने सीमा पर चीन को करारा जवाब दिया है। पहली बार चीन की सेना को डोकलाम से पीछे हटना पड़ा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More