बीएसएफ जवान बना लुटेरा, शाहदरा पुलिस ने दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान लूट की गुत्थी सुलझाई

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को फर्श बाजार थाना पुलिस ने चंद दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने एक बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया, जिसने पिस्तौल जैसा हथियार दिखाकर ज्वैलरी दुकान से चार सोने के कंगन लूटे थे। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी 22 वर्षीय गौरव यादव के रूप में हुई हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चुराए गए कंगन बरामद किए और दो लाख रुपये के लेनदेन वाले बैंक खाते की पहचान की।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्राशांत गौतम ने बताया कि 19 जून को फरश बाजार के छोटा बाजार में स्थित गुरचरण ज्वैलर्स पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पिस्तौल जैसा हथियार दिखाकर चार सोने के कंगन लूट लिए। जांच में पता चला कि हथियार टॉय गन था। लूट के बाद आरोपी पैदल फरार हो गया। पीसीआर कॉल मिलने पर फर्श बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया और तत्काल जांच शुरू हुई।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्राशांत गौतम के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर अजय करण शर्मा, थाना प्रभारी फर्श बाजार, के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसमें एसआई नितिन, एएसआई दीपक कुमार, एएसआई इंदर, एएसआई सुनील कुमार, एचसी अमित कुमार और कांस्टेबल यतेंद्र शामिल थे। टीम ने तकनीकी निगरानी इकाई और विशेष स्टाफ के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड और नेटग्रिड डेटा का गहन विश्लेषण किया।

सीसीटीवी फुटेज से लुटेरे के भागने का रास्ता पता चला। तकनीकी डेटा के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में छापेमारी की और आरोपी गौरव यादव को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपराध कबूल लिया। उसके कब्जे से दो चुराए गए कंगन बरामद किए गए, जबकि शेष दो कंगन बेचकर प्राप्त दो लाख रुपये बैंक खाते में डिपॉजिट किया गय।

पूछताछ में गौरव ने खुलासा किया कि वह बीएसएफ में कांस्टेबल है और पंजाब के फाजिल्का में तैनात है। 2023 में बीएसएफ में भर्ती होने के बाद मई 2025 में उसकी ट्रेनिंग पूरी हुई। ऑनलाइन जुआ की लत के कारण वह भारी कर्ज में डूब गया। 18 जून को छुट्टी लेकर अपने गांव जा रहा था, तभी दिल्ली में ट्रेन बदलने के दौरान उसने यह वारदात अंजाम दी। उसने एक स्थानीय दुकान से नकली पिस्तौल खरीदी और ज्वैलरी दुकान में लूट को अंजाम दिया। लूट के बाद वह मेरठ, लखनऊ होते हुए शिवपुरी पहुंचा।

पुलिस ने गौरव के कब्जे से दो सोने के कंगन बरामद किए। दो अन्य कंगन बेचकर प्राप्त दो लाख रुपये के बैंक खाते का पता लगा लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित वारदातों की पड़ताल कर रही है। गौरव का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More