ऑटो पर चिपकाई वैकेंसी, झूठ बोलने वाला और भ्रष्टाचार में विश्वास करने वाला नेता चाहिए

0

सूरत। शहर में चुनाव का माहौल चल रहा है।आजकल सड़कों पर घूम रहा यह रिक्शा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रिक्शेवाले ने नेताओं पर तंज कसते हुए वैकेंसी के फॉर्मेट में रिक्शे के पीछे कुछ पंक्तियां लिखवाई हैं, जो वर्तमान राजनीतिक हालात बताती हैं।

जरूरत है राजनीति के लिए नेताओं की

1. आयु सीमा: 25 वर्ष से जीवन पर्यंत  2. शैक्षिक योग्यता: अनपढ़ भी चलेगा  3. झूठ बोलने में माहिर हो  4.जो दूसरे का माल अपना बना ले  5. अपना फायदा देखकर दूसरी पार्टी से जुड़ जाए  6. ऐसा जो जेल गया हो  7.भ्रष्टाचार में विश्वास हो

2- उत्तरप्रदेश: मेरठ रैली में मोदी एक्सेसरीज बिकीं

मेरठ/उत्तरप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत मेरठ से की। रैली में कई जगह मोदी की एक्सेसरीज बेचने के लिए दुकानें लगी थीं। इनमें ‘नमो अगेन’ यानी मोदी फिर से के टी-शर्ट से लेकर कप और रिस्ट बैंड से लेकर दीवार घड़ियां तक बेची जा रही थीं।

3- बिहार: बाबा मंदिर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

देवघर/बिहार।  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गुरुवार को पत्नी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। उन्हें उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित ने विधि-विधान के साथ पूजा कराई। उन्होंने बाबा बैद्यनाथ का रूद्राभिषेक किया। फिर अन्य सभी मंदिरों में लगभग दो घंटे तक पूजा-अर्चना करते रहे। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि बाबा से उन्होंने मन्नत मांगी है कि फिर से भाजपा के नेतृत्व में देश में सरकार बने। साथ ही हमारा देश विकास की ओर अग्रसर हो विकसित देश की श्रेणी खड़ा हो, देश की एकता- अखंडता बनी रहे।

5- बिहार: पप्पू यादव ने नामांकन भरा, सांसद पत्नी रंजीत ने तिलक किया

मधेपुरा/बिहार। सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए मधेपुरा लोकसभा सीट से पर्चा भरा। इससे पहले उनकी पत्नी और सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने उनका विजय तिलक लगाकर चुनाव में जीत हासिल करने की कामना की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More