विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों के कथित अपहरण और धर्म परिवर्तन के संबंध में ट्वीट किये जाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री फवाद हुसैन की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आयी है।
फवाद हुसैन ने इसे पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया। जिस पर तुरंत पलटवार करते हुये सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से एक रिपोर्ट के लिए पूछा जाना पाकिस्तान के मंत्री को परेशान कर रहा है।’
गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा गाय को लेकर हो रही हिंसा पर टिप्पणी के बाद भारत पर हमला किया था। खान ने कहा था कि वह भारत को दिखाएंगे कि ‘अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार कैसे किया जाना चाहिए।’
इसके बाद आज, हिंदू लड़कियों के कथित अपहरण पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए, सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से होली की शाम दो हिंदू लड़कियों के अपहरण के मामले पर एक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।’
सुषमा स्वराज के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैम यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है और हम मोदी के भारत को आश्वस्त करते हैं, जहां अल्पसंख्यक को दबाया जाता है कि यह इमरान खान का नया पाकिस्तान है। आशा है कि जब आप भारतीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात करेंगे, तो आप उसी दृड़ता के साथ मेहनत करेंगे जैसे हम कर रहे हैं।’
Mam its Pakistin internal issue and rest assure its not Modi’s India where minorities are subjugated its Imran Khan’s Naya Pak where white color of our flag is equally dearer to us.I hope you ll act with same diligence when it comes to rights of Indian Minorities https://t.co/MQC1AnnmGR
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) March 24, 2019
इमरान खान की सरकार में मंत्री फवाद हुसैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुये सुषमा स्वराज ने लिखा कि मंत्री महोदय मैनें इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से दो हिंदू लड़कियों को जबरन अगवा करने और धर्म परिवर्तन कराये जाने के मामले पर रिपोर्ट मांगी है. यह आपको परेशान करने के लिये काफी है।
इसके बाद फवाद हुसैन ने जवाब देते हुये ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, महोदया, मुझे खुशी हुयी कि भारतीय प्रशासन में भी कुछ लोग हैं जो विदेशों में अल्पसंख्यक समुदाय के हकों की चिंता करते हैं। मुझे यकीन है कि आपका विवेक आपके देश में अल्पसंख्यकों के लिये भी जागृत होगा।
Mr.Minister @fawadchaudhry – I only asked for a report from Indian High Commissioner in Islamabad about the kidnapping and forced conversion of two minor Hindu girls to Islam. This was enough to make you jittery. This only shows your guilty conscience. @IndiainPakistan
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 24, 2019