हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह समर्पित: PM मोदी

0
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इसके पहले उन्होंने काशी बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आजीविका सम्मेलन में शामिल होने पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल भी गए।  इस दौरान राज्यपाल राम नाईक व सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी आया नहीं था, 2014 में मुझे काशी बुलाया गया था। उसके पीछे पुरातन मंदिरों को बचाने का मकसद था।
भोले बाबा ने हमारे भीतर एक चेतना जगाई और यह सपना सज गया। उन्होंने कहा कि 40 से ज्यादा मूल्यवान मंदिरों को लोगों ने अपने घरों में कब्जा कर के दबा रखा था। आज 40 मंदिरों के मुक्ति का अवसर आ गया है।
विश्वनाथ कॉरिडोर के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा कि अब मां गंगा के साथ भोले बाबा का सीधा संबंध जोड़ दिया है। गंगा से हम सीधे स्नान कर के भोले बाबा के चरणों में सिर झुका सकते हैं। उन्होनें कहा कि ये काशी विश्वनाथ धाम हमें मां गंगा से जोड़ेगा। मोदी ने कहा कि ये धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा।
इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मंदिरों की रक्षा कैसे हो, व्यवस्था कैसे हो, उसका माडल तैयार होगा। पुरातन को बचाए रखते हुए आधुनकिता कैसे लायी जा सकती है, इसका एक अच्छा मिलन इस परिसर में दिखेगा। उन्होंने कहा कि मैं तो बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से गुजारिश करूंगा कि इस पूरे काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण का जो कांसेप्ट है, इसका रिसर्च किया जाना चाहिए।
ताकि जब ये काम पूरा होगा, तो दुनिया के सामने हम रख पाएंगे को एक धाम को कैसा बनाया गया। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से आज मुझे भी माता अहिल्याबाई के संकल्प के साथ, काशी के लाखों जनों और देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं के साथ खुद को जोड़ने का मौका मिला है। अहिल्या देवी ने सदियों के बाद इसका पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया था। करीब ढाई सौ साल पहले उस स्थान को एक रूप मिला। अहिल्या बाई का इसमें बड़ा रोल रहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भोले बाबा की चिंता किसी ने की, नहीं की। सबको अपनी चिंता थी। मैं हैरान हूं, जब इतने सारे इमारतों को तोड़ना शुरू किया, तो पता नहीं था कि 40 से ज्यादा इतने मूल्यवान मंदिरों को लोगों ने अपने घरों में कब्जा कर के दबा रखा है।
ये तो अच्छा हुआ कि भोले बाबा ने हमारे भीतर एक चेतना जगाई, यह सपना सज गया, और उसके कारण सिर्फ भोले बाबा ही नहीं, बल्कि 40 के करीब ऐसे एतिहासिक पुरातत्वीय मंदिर अंदर से मिले। इस धाम में जब देश और दुनिया के यात्री आएंगे तो उन्हें अजूबा लगेगा, कि कैसा काम हमारे कुछ लोगों ने कर दिया।
मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम समग्र चेतना और सामाजिक चेतना का केंद्र बनने वाला है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि
शुरू के मेरे कार्यकाल के तीन साल में अगर राज्य सरकार का सहयोग मिला होता तो काशी विश्वनाथ धाम अब तक कंपलीट हो गया होता। लेकिन मुझे ख़ुशी है कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है तबसे काशी के कामों में सुविधा बनी है।
इसके बाद राष्ट्रीय आजीविका सम्मेलन को प्रधानमंत्री मोदी ने सम्बोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर मैं आप सभी को, देश की हर बेटी, हर बहन को नमन करता हूं। आज का दिन महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। हमारी महिलाएं नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। हमारी सरकार जन्म से लेकर जीवन के हर चरण में बेटियों और बहनों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। मोदी ने कहा कि महिलाएं गांव में हो या शहर में, उन्हें उद्यमिता के अवसरों के मिलने में परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते करने का फैसला भी हमारी ही सरकार ने लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रात की शिफ्ट में महिलाएं काम कर सकें, इसके लिए हमारी सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए दफ्तर में क्रेच की भी व्यवस्था का नियम बनाया है। हाल ही में सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि भारतीय सैन्य सेवाओं के कुछ क्षेत्रों में महिलाओं को परमानेंट कमीशन दिया जायेगा। मोदी ने अपने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि पांच साल पहले पूरे देश में सेल्फ हेल्प ग्रुप को 23 हजार करोड़ रुपये का लोन मिलता था।
भाजपा की सरकार आने के बाद ये राशि 44 हजार करोड़ रुपये हो गई है। अब सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों ने व्यर्थ हो रही चीजों से नई चीजें बना कर खुद को स्वावलंबी बनाया है।
मोदी ने कहा कि बच्चों को सोलर लैंप देने की एक मुहिम हमने शुरु की है। आप जैसे अनेक सेल्फ हेल्प ग्रुप को इन सोलर लैंप्स को बनाने और फिर बांटने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि 12 लाख लैंप बच्चों तक पहुंचाए जा चुके हैं। लाखों छात्रों के जीवन से अंधेरा तो छंटा ही है, बहनों को कमाई का साधन भी मिला है।
उन्होंने बताया कि देशभर में 15 करोड़ मुद्रा लोन दिए गए हैं इनमें से 11 करोड़ से अधिक महिला उद्यमियों को मिले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी सवा करोड़ से अधिक बिना गारंटी के ऋण दिए गए हैं जिसमें से करीब 86 लाख महिलाओं ने लिए हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये। पीएम ने ने उ० प्र० के चिह्नित स्वयं सहायता समूह को 63.18  करोड़ 96 हजार रुपये का और “भारत के वीर पेबल एट नई दिल्ली’’ को 21 लाख रुपये धनराशि का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इस दौरान राज्यपाल  राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More